Karnataka Vijay Hazare Trophy Ke 1st Semi Final Mein Chhattisgarh Ko Harakar Final Mein Pahuncha: कर्नाटक की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइलन में पहुंच गई है. 23 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेले गए सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात दी. कर्नाटक की तरफ से देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने भी बेहतरीन पारी खेली. 25 अक्टूबर को कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच फाइनल मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बेंगलुरु. Vijay Hazare Trophy 2019 1st Semi Final: कर्नाटक की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. 23 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेले गए सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से हरा दिया. कर्नाटक को मैच जीतने के लिए 224 रनों का टारगेट मिला जो उसने एक विकेट खोकर पूरा कर लिया. कर्नाटक की तरफ से सबसे अधिक 92 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए. छत्तीसगढ़ की ओर से एक विकेट अजय मंडल ने लिया. छत्तीसगढ़ ने 49.4 ओवर में ऑल आउट होकर 223 रन बनाए थे. अब कर्नाटक का फाइनल में मुकाबला तमिलनाडु से होगा. 25 अक्टूबर दोनों टीमों के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर फील्डिंग की. छत्तीसगढ़ की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहला विकेट सिर्फ 1 रन पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज शशांक सिंह बगैर खाता खोले आउट हुए. उसके बाद दूसरे ओपनर जीवनजोत सिंह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह 6 रन बनाकर चलते बने. इन दोनों बल्लेबाजों के बाद मिडिल ऑर्डर में आशुतोष सिंह 20 और हरप्रीत सिंह 25 रन बनाकर आउट हुए. मध्यक्रम में अगर अमनदीप खारे को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. अमनदीप खारे ने सर्वाधिक 78 रन बनाए उनके अलावा निचले क्रम में सुमित रुईकर ने तेज तर्रार 40 रन बनाकर छत्तीसगढ़ को 223 रनों तक पहुंचा दिया.
जीत के लिए 224 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरी कर्नाटक के बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की. पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े. देवदत्त पडिक्कल 98 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल के साथ 74 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया. केएल राहुल 88 और मयंक अग्रवाल 47 रन बनाकर नाबाद रहे.
Karnataka register a 9-wicket win over Chhattisgarh to enter the final of #VijayHazare Trophy 💪💪#KARvCHH @Paytm pic.twitter.com/Y8SHHWLfR5
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 23, 2019
पूरे मैच के दौरान छत्तीसगढ़ के गेंदबाज संघर्ष करते रहे. छत्तीसगढ़ की तरफ से सिर्फ एक विकेट अजय मंडल ही ले पाए. इस दौरान कर्नाटक के बल्लेबाजों ने छत्तीसगढ़ के बॉलर्स की जमकर पिटाई की. कर्नाटक की बेहतरीन बॉलिंग और बैटिंग के आगे छत्तीसगढ़ की टीम कुछ नहीं कर पाई. अब कर्नाटक फाइनल में मुकाबला तमिलनाडु से होगा. तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दोनों टीमों के बीच 25 अक्टूबर को खिताबी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा.
Also Read:
https://youtu.be/Mi6ChQYr1_Q