नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह विजय हजारे ट्रॉफी राउंड 9 में प्लेट ग्रुप ए के मैच में फॉर्म ने नजर आए. इस मैच में युवराज सिंह ने 96 रनों की आतिशी पारी खेली. पंजाब की ओर से खेलते हुए युवराज ने रेलवे के खिलाफ 121 गेंदों पर शानदार 96 रन ठोंके. अपनी पारी के दौरा युवराज ने 6 चौके और 5 छक्के भी जड़े.
युवराज की इस बेशकीमती पारी के चलते पंजाब ने रेलवे को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 58 रनों से पटखनी दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाज गुरुकीरत सिंह मान की शतकीय पारी 101 और युवराज सिंह के 96 रनों की पारी के चलते पंजाब ने 285 रनों का विशाल स्कोर बना्या. इसके जवाब में रेलवे की टीम 44.3 ओवर में 210 रनों पर सिमट गई. रेलवे की तरफ से कप्तान सौरभ वाकास्कर ने 104 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पंजाब की ओर से मयंक मरकंडे ने बेहतरीन बॉलिंग का मुजाहिरा किया. उन्होंन 9 ओवर में 40 रन देकर रेलवे के 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा सिद्धार्थ कौल को अक्षदीप सिंह ने रेलवे के 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि मंदीप सिंह, करण कालिया और शरद लुम्बा को 1-1 विकेट मिला.
युवराज सिंह पिछले 15 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. युवराज भारत के लिए वो प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जिसके लिए वह जाने जाते हैं. युवराज पिछले साल इंग्लैंड में खेली गई चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम इंडिया के हिस्सा थे लेकिन वह बल्ले से चैम्पियन्स ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर पाए इसके बाद वह वेस्टइंडीज टूर पर गए जहां उनका बल्ला एक बार फिर शांत रहा. युवराज सिंह ने अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. उस मैच में युवराज सिंह ने 39 रनों की पारी खेली थी.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…