Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Vijay Hazare Trophy 2018: रोहित शर्मा के हैरतअंगेज कैच पर यूं कन्फ्यूज हुए अंपायर

Vijay Hazare Trophy 2018: रोहित शर्मा के हैरतअंगेज कैच पर यूं कन्फ्यूज हुए अंपायर

Vijay Hazare Trophy 2018: बेंगलुरू में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 60 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा ने हैदराबाद के बल्लेबाज बीपी संदीप का ऐसा अविश्वसनीय कैच लपका जिसे देखकर अंपायर भी भरोसा नहीं कर पाए.

Advertisement
Vijay Hazare Trophy 2018: Rohit Sharma taken special catch of BP Sandeep during Vijay Hazare Trophy 1st Semifinal match against Hyderabad
  • October 18, 2018 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरू. मुंबई ने वर्षा से बाधित मैच में बुधवार को एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद को 60 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई. इस सेमीफाइनल मैच में स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका जिस पर भरोसा करने मुश्किल है. यहां तक रोहित के द्वारा पकड़े गए करिश्माई कैच पर फील्ड अंपायर तक को भरोसा नहीं हुआ और उन्हें भी बल्लेबाज को आउट देने के लिए तीसरे अंपायर की मदद लेनी पड़ी.

दरअसल इस सेमीफाइनल मैच में हैदराबाद धीरे-धीरे मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रहा था. उस समय तक हैदराबाद ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे. ऐसे में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19वां ओवर फेंकने के लिए शम्स मुलानी को गेंद थमाई. इस दौरान रोहित शर्मा स्लिप में तैनात थे. शम्स मुलानी के ओवर की तीसरी गेंद बीपी संदीप के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई. वहीं पर खड़े रोहित शर्मा ने नीचे झुकते हुए बवांका संदीप का लाजवाब कैच लपक लिया. रोहित ने जब ये कैच पकड़ा तो उस समय ऑन फील्ड अंपायर को कैच पर विश्वास नहीं हुआ. रोहित ने ये कैच सफाई से पकड़ा है या नहीं इसके लिए दोनों फील्ड अंपायर्स ने तीसरे अंपायर से सलाह मशविरा करने के बाद बल्लेबाज बवांका संदीप को आउट दिया.

https://twitter.com/NaaginDance/status/1052447559581650944

गौरतलब है वर्षा से बाधित इस सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने हैदराबाद को 60 रनों से शिकस्त दी. हैदराबाद बाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे. हैदराबाद की ओर से अंबाती रायडू के भाई रोहित रायडू ने शानदार 121 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज मुंबई के बॉलर्स के आगे टिक नहीं पाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. इसके बाद बारिश के चलते खेल आगे नहीं हो सका मुंबई ने वीजेडी नियमानुसार हैदराबाद को 60 रनों से हरा दिया. मुंबई की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 61 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 55 रनों की पारियां खेलीं.

Gautam Gambhir on Retirement: क्रिकेट से संन्यास लेने पर गौतम गंभीर बोले- जब तक रन बना रहा हूं, खेलता रहूंगा

Champions Trophy Final 2017: मोहम्मद आमिर ने खोला राज, कहा- चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली को इनस्विंगर गेंद पर किया आउट

Tags

Advertisement