Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Video: india vs south africa भारतीय कप्तान से भिड़े कैगिसो रबाडा, फिर विराट कोहली ने उधेड़ दी बखिया

Video: india vs south africa भारतीय कप्तान से भिड़े कैगिसो रबाडा, फिर विराट कोहली ने उधेड़ दी बखिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेजबान अफ्रीकी टीम को 124 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ भारत ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज में लगातार 3 मुकाबला जीतकर भारत ने हैट्रिक पूरी की. अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में इससे पहले भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पाई थी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 159 गेंदों पर 160 रनों की शानदार पारी खेली. तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

Advertisement
विराट कोहली
  • February 8, 2018 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेजबान अफ्रीकी टीम को 124 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ भारत ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. वनडे सीरीज में लगातार 3 मुकाबला जीतकर भारत ने हैट्रिक पूरी की. अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में इससे पहले भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पाई थी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 159 गेंदों पर 160 रनों की शानदार पारी खेली. तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के सामने रनो 304 का विशाल लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 40 ओवर में 179 रन पर ही ऑल आउट हो गई. पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका का ये फैसला कुछ वक्त के लिए सही भी साबित हुआ जब उन्होंने रोहित शर्मा को जीरो रन पर पवेलियन भेज दिया. अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अपने पहले ही ओवर की अंतिम बॉल पर रोहित को आउट किया. उस वक्त भारत का स्कोर शून्य था. रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए लेकिन तीसरे ही ओवर में कैगिसो रबाडा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. रबाडा ने विराट कोहली के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. जिसके बाद अंपायर ने विराट को आउट करार दिया. हालांकि उसके बाद विराट ने रिव्यू लिया. जिसमें दिखाई दे रहा था कि गेंद विराट के पैड पर लगने से पहले बॉल ने बल्ले का किनारा लिया है.

विराट कोहली को नॉटआउट करार दिया गया. इसी दौरान कैगिसो रबाडा विराट कोहली के करीब पहुंचें. जिसके बाद रबाडा ने विराट कोहली को उकसाने वाली कुछ बातें कहीं. इस पर दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई. रबाडा की इस स्लेजिंग का जवाब विराट ने 34वां शतक जड़कर दिया.

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी के खिलाफ अफ्रीकी बल्लेबाज बार-बार हो रहे पस्त

तीसरे वनडे के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, मुझे पिच पर खड़े रहकर अपनी टीम के लिए बेहतर मौका बनाना था

Tags

Advertisement