Video: PSL के दौरान लगे ‘ज़िम्बाबर’ के नारे, गुस्से से आग बबूला हुए बाबर आजम

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) टूर्नामेंट चल रहा है। इस लीग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म पेशावर जल्मी की कप्तानी कर रहे हैं। दरअसल, टूर्नामेंट में पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान फैंस ने बाबर आज़म को देख ‘ज़िम्बाबर’ के […]

Advertisement
Video: PSL के दौरान लगे ‘ज़िम्बाबर’ के नारे, गुस्से से आग बबूला हुए बाबर आजम

Arpit Shukla

  • February 25, 2024 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) टूर्नामेंट चल रहा है। इस लीग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म पेशावर जल्मी की कप्तानी कर रहे हैं। दरअसल, टूर्नामेंट में पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान फैंस ने बाबर आज़म को देख ‘ज़िम्बाबर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद माहौल गरमा गया और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इस दौरान गुस्से से आग बबूला हो गए। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भड़क गए बाबर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर अपनी टीम के साथ डगआउट में बैठे हुए होते हैं। इसी बीच बाबर को देख स्टैंड्स में बैठे फैंस नारे लगाने शुरू कर देते हैं। ये देखकर बाबर भड़क जाते हैं और पहले तो बाबर नारे लगाने वाले लोगों को इशारा करके अपनी ओर बुलाते हैं।

फिर भी फैंस चुप नहीं होते हैं, जिसके बाद बाबर हाथ में पकड़ी हुई बोलत को फेंककर मारने का इशारा भी करते हैं। इसके बाद भी लगातार ‘ज़िम्बाबर’ के नारे लगाते रहते हैं। बता दें कि ये घटना मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में की है।

Advertisement