VIDEO: इस बच्चे की गेंदबाजी देख 502 विकेट ले चुके वसीम अकरम भी रह गए भौचक्के

पाकिस्तान को गेंदबाजों का देश कहा जाता है, वहां से कई दिग्गज गेंदबाज निकले हैं. पाक गेंदबाजों ने अपने टैलेंट से दुनिया में अलग पहचान बनाई. इन गेंदबाजों में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज गेंदबाज शामिल रहे. हालांकि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान कुछ समय से स्पॉट फिक्सिंग और तमाम चीजों के चलते पाक क्रिकेट की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थोड़ी धूमिल हुई है. लेकिन इन सब बातों के बावजूद पाकिस्तान में क्रिकेट टैलेंट की कोई कमी नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें वो बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहा है. सुल्तान के स्विंग वसीम अकरम ने इस बच्चे की तारीफ की है और साथ ही बच्चे की गेंदबाजी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

Advertisement
VIDEO: इस बच्चे की गेंदबाजी देख 502 विकेट ले चुके वसीम अकरम भी रह गए भौचक्के

Aanchal Pandey

  • March 1, 2018 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान को गेंदबाजों का देश कहा जाता है, वहां से कई दिग्गज गेंदबाज निकले हैं. जिन्होंने अपनी गेंदबाजों के टैलेंट से दुनिया में अलग पहचान बनाई. इन गेंदबाजों में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज गेंदबाज शामिल रहे. हालांकि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान कुछ समय से स्पॉट फिक्सिंग और तमाम चीजों के चलते पाक क्रिकेट की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थोड़ी धूमिल हुई है. लेकिन इन सब बातों के बावजूद पाकिस्तान में क्रिकेट टैलेंट की कोई कमी नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें वो बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहा है. सुल्तान के स्विंग वसीम अकरम ने इस बच्चे की तारीफ की है और साथ ही बच्चे की गेंदबाजी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

वीडियो में नजर आ रहा बच्चा लगभग 8-10 साल का लग रहा है और वह अपनी सटीक लाइन लेंथ और स्विंग गेंदबाजी कर लगातार स्टंप को हिट कर रहा है. वसीम अकरम ने इस बच्चे के वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि कहां है ये लड़का? हमारे देश में टैलेंट भरा पड़ा है, लेकिन ऐसे बच्चों को खोजने के लिए कोई प्लेटफॉर्म नहीं है. अब समय आ गया है कि हमें इसके लिए कुछ करना होगा. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये बच्चा कौन है और कहां रहता है. लेकिन वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा है, उसे देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर उसे क्रिकेट की थोड़ी बारीकियों के बारे में जानकारी दे दी जाए तो वो भविष्य में बहुत कुछ कमाल कर सकता है.

VIDEO: इंग्लिश खिलाड़ी जो डेनली का ऐसा कैच जिसे देख अब दबा लेंगे दातों तले अंगुली

VIDEO: सुरेश रैना को तीसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की बात न मानने का उठाना पड़ा खामियाजा

https://youtu.be/W86of3Csb9Y

https://youtu.be/q6pGfGnOMqc

Tags

Advertisement