Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: जब कुमार संगाकारा ने उम्र को भी दी मात, कुलांचे भरते हुए लिया यह बेहतरीन कैच

VIDEO: जब कुमार संगाकारा ने उम्र को भी दी मात, कुलांचे भरते हुए लिया यह बेहतरीन कैच

पाकिस्तानी सुपर लीग में ना हमें सिर्फ बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग देखने को मिलते हैं, बल्कि फील्डिंग का भी अद्भुत नजारा देखने को मिलता रहता. शाहिद अफरीदी और जो डेनली के बेहतरीन कैच ने पिछले साल के संगाकारा की एक कैच की याद दिला दी जब संगाकारा ने सुपरमैन की तरह फुल लेंथ डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका था.

Advertisement
  • March 1, 2018 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दुबईः आजकल दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) चल रहा है. इस लीग में बैटिंग, बॉलिंग के अलावा फिल्डिंग का भी उच्चतम स्तर देखने को मिल रहा है. शाहिद अफरीदी, जो डेनली ने जबरदस्त फ्लाइंग कैच लेकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. इस कैच के बाद संगाकारा की पीएसएल 2017 की उस कैच की याद आ गई जब संगाकारा ने अपनी उम्र को भी मात देकर यह जबरदस्त कैच लपका. 40 वर्षीय संगाकारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी संगाकारा लगातार लीग क्रिकेट खेल रहे हैं और बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं.

कराची किंग की तरफ से खेलते हुए संगाकारा ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ एक शानदार कैच लिया. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की गेंद पर इस्मालाबाद यूनाइटेड के कैरोबियाई सलामी बल्लेटबाज ड्वेन स्मिथ का गोता लगाकर शानदार कैच लपका. दरअसल मोहम्मद आमिर की एक गेंद स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर कीपर और स्लिप के बीच से निकलती हुई दिख रही थी लेकिन संगाकारा ने अपने दांयी ओर फुल लेंथ डाइव लगाते हुए एक हाथ से यह कैच लपक लिया.

इस कैच की बहुत प्रशंसा हुई. कई लोगों ने तो इसे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच भी कहा. संगाकारा की उम्र को देखते हुए यह कैच निश्चित रूप से कमाल ही कहा जा सकता है और उन्होने फिर इस कहावत को साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है. देखें विडियो-

VIDEO: इंग्लिश खिलाड़ी जो डेनली का ऐसा कैच जिसे देख आप दबा लेंगे दातों तले अंगुली

VIDEO: इस बच्चे की गेंदबाज देखकर फैन हुए वसीम अकरम, बोले- हमारे देश में टैलेंट भरा पड़ा है

https://www.youtube.com/watch?v=5cOTIS8M3TE

Tags

Advertisement