Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: जब बीच मैदान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को किरण मोरे ने मार दी थी लात

VIDEO: जब बीच मैदान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को किरण मोरे ने मार दी थी लात

एक बार भारतीय टीम के भगवान सचिन तेंदुलकर को मैदान के भीतर एक खिलाड़ी ने लात मार दी थी. जी हां, आप सुन कर जरूर हैरान रह गए होंगे, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है.

Advertisement
VIDEO: जब बीच मैदान पर सचिन तेंदुलकर को किरण मोरे ने मार दी थी लात
  • March 22, 2018 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर भले ही आज क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उन्हें क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता. उन्होंने ऐसे कई कारनामें क्रिकेट जगत में किए हैं, जिसको कोई आम इंसान नहीं बल्कि क्रिकेटर भी सुनकर दांतों तले अंगुली दबा ले. शतको का शतक भी उन्हीं कारनामों से एक है. क्रिकेट फैंस सचिन को भगवान की तरह पूजते हैं. आज हम आपको सचिन तेंदलुकर से जुड़ी एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जिसे बेहद कम ही लोग जानते हैं. एक बार सचिन को मैदान के भीतर एक खिलाड़ी ने लात मार दी थी. जी हां, आप सुन कर जरूर हैरान रह गए होंगे, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. सबसे हैरानी की बात ये है कि यह लात किसी विरोधी टीम के प्लेयर ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी सदस्य ने मारी थी. यह घटना तब की है, जब भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने भारत की तरह से अपना डेब्यू किया था. उस वक्त किरण मोरे भारतीय टीम में विकेटकीपर हुआ करते थे. उन्होंने ही सचिन को लात मारी थी.

उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे. बता दें कि विरोधी टीम के खिलाफ भारतीय खेमे ने विकेट लिया, जिसकी खुशी में टीम के साथी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ जश्न मनाने लगे. इस दौरान मोरे और सचिन तेंदुलकर भी वहां मौजूद थे. अचानक किरण मोरे ने सचिन के लात मार दी थी, जबकि उनके पास में ही दो अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी भी थे. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि यह घटना किस मैच की है.

PHOTOS: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वो तस्वीरें जो शायद ही आपने पहले देखी हों

Video: ट्रेंट बोल्ट के झटकों के आगे सिर्फ 58 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड, पांच इंग्लिश बल्लेबाज हुए शून्य पर आउट

https://youtu.be/cg5AOdc95Bs

Tags

Advertisement