नई दिल्ली. 6 मार्च 2016 एशिया कप फाइनल, बांग्लादेश बनाम भारत. बांग्लादेश पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था. वह जिस तरह पूरे टूर्नामेंट में खेला था उसके फैंस भारत को हराने के सपने देख रहे थे. खुद बांग्लादेशी खिलाड़ी भी भारत को फाइनल में पटखनी देने की सोच रहे थे. लेकिन मैच के दिन बारिश ने अपना खलल डाला जिसकी वजह से 20 ओवर का मैच 15 ओवर का करना पड़ा. आपको बता दें कि पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. गेंदबाजों की मददगार पिच पर बांग्लादेश ने 15 ओवर में 120 रन बनाए. जवाब में भारत की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन रन रेट उसकी भी कम ही रही.
13वां ओवर शुरू होने से पहले भारत का स्कोर था 102/2 रन। जीतने के लिए चाहिए थे 12 गेंदों में 19 रन। क्रीज पर थे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली. शिखर धवन 60 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.13वां ओवर डालने आए अल-अमीन. उन्होंने जैसे ही इस ओवर की पहली गेंद फेंकी, धोनी ने उस पर करारा छक्का जड़ दिया. गेंद तो सीमा पार गिरी, लेकिन हजारों बांग्लादेशी फैन्स का कलेजा मुंह को आ गया.
आंखों के सामने हार साफ दिखने लगी और भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. दूसरी बॉल पर धोनी ने एक सिंगल लिया और स्ट्राइक आई कोहली के पास. टारगेट-10 गेंदों में 12 रन।, तीसरी बॉल अमीन ने कोहली को फेंकी, जिस पर उन्होंने स्ट्रेट ड्राइव खेल दिया. एक बार को लगा कि गेंद पर चौका लग जाएगा, लेकिन बांग्लादेशी फील्डरों ने उसे रोक लिया. लेकिन वापस थ्रो में गेंद विकेट पर लगी और भारतीय खिलाड़ियों ने 3 रन और चुरा लिए.
कैमरों पर बार-बार दिखाए जा रहे बांग्लादेशी फैन्स की आंखो से आंसू साफ देखे जा सकते थे . हर कोई प्रार्थना करता दिखा, कोई रोता हुआ और किसी-किसी को अब भी उम्मीद थी कि कोई चमत्कार हो जाएगा और उनकी टीम जीत जाएगी. चौथी गेंद पर धोनी ने फिर एक बार करारा चौका जड़ दिया और कई फैन्स स्टेडियम के बाहर जाते दिखाई देने लगे. भारतीय खेमा एक बार फिर खुशी से उमड़ उठा. वहीं बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को कोसते साफ नजर आए और फैन्स शायद किस्मत को.
VIDEO: ये हैं IPL इतिहास के पांच बेहतरीन रन आउट, देख आप रह जाएंगे भौचक्के
India vs Bangladesh Nidahas Trophy Final Preview: भारत मजबूत लेकिन बांग्लादेश भी कम नहीं
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…