नई दिल्ली: वर्तमान में भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को अनुशासन के लिए जाना जाता है. इस कारण टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली शास्त्री को काफी पसंद करते हैं. शास्त्री और कोहली दोनों भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस और अनुशासन को लेकर सख्त रहते हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि वर्तमान टीम इंडिया में वक्त की पाबंदी सबसे अहम है, और उन्होंने इस मोर्चे पर कभी समझौता नहीं किया है. रवि शास्त्री ने हाल ही में ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ शो में पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने पुरानी घटनाओं का जिक्र किया.
समय के प्रति रवि शास्त्री की प्रतिबद्धता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान सौरव गागुली की बस तक छुड़वा दी थी. शास्त्री ने ये फैसला सौरव गांगुली को सुधारने के लिए किया था. दरअसल 2007 में पहली बार जब रवि शास्त्री 2007 में भारतीय टीम मैनेजर बने थे. टीम इंडिया उस समय बांग्लादेश दौरे पर गई थी और भारत को चंटगांव में मुकाबला खेलना था. टीम इंडिया को अपने पहले अभ्यास सत्र के लिए चटगांव रवाना होना था, जिसके लिए बस का समय 9 बजे था. लेकिन तभी स्थानीय मैनेजर और सपोर्टिंग स्टाफ ने कहा कि थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि सौरव गांगली अभी तक नहीं आए हैं.
उस समय पूरी टीम बस में बैठ चुकी थी. मैनेजर रवि शास्त्री ने ड्राइवर से बस ले चलने को कहा. रवि शास्त्री ने कहा था कि वक्त हो चुका है, इसलिए बस को रवाना करो. शास्त्री ने आगे कहा कि सौरव गांगुली अगर लेट हैं तो वह खुद कार से भी आ सकते हैं लेकिन उनके कारण से पूरी टीम इंतजार नहीं कर सकती है. बाद में सौरव गांगुली को किराए पर गाड़ी करके मैदान जाना पड़ा था. रवि शास्त्री ने इन बातों का खुलासा खुद एक चैट शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में किया. इस घटना के बाद से गांगुली 10 मिनट पहले ही नियत स्थान पर पहुंच जाते थे.
VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों की सीनियर प्लेयर्स ने ली रैगिंग, देखते रह गए रवि शास्त्री
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच ने टी-20 में 10 छक्के और 16 चौके लगाकर तोड़ा अपना ही ये रिकॉर्ड
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…