गुरुवार को बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 22 चौके और 1 छक्के के साथ 149 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला शतक जड़ा. ऐसे में इस खुशी का जश्न मनाते हुए विराट ने अपनी सगाई की अंगूठी को सबके सामने खुले मैदान में चूमा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 22 चौके और 1 छक्के के साथ 149 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया. एक तरफ जहां उनकी इस पारी से उनके फैंस में खासा उत्साह दिखा वहीं विराट ने इंग्लैंड में अपने इस पहले शतक के जश्न में पत्नी अनुष्का शर्मा की दी हुई सगाई की अंगूठी को सबके सामने चूमा. इस अंगूठी को उन्होंने एक चेन के साथ लगे में पहना हुआ है. शतक जमाने के बाद विराट ने गले की चेन को बाहर की ओर दिखाते हुए अंगूठी को चूम लिया.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट अटैक के खिलाफ क्रीज का एक छोर संभाले विराट ने इंग्लैंड में ये अपना पहला शतक जड़ा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि विराट कोहली किस तरह उत्साहित होकर अपनी सगाई की अंगूठी को चूम रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने स्टेडियम में बैठी अनुष्का को इशारा भी किया मानो वे इसके लिए उनके साथ का धन्यवाद कर रहे हों. इसके ठीक बाद विराट ने अपने बल्ले को चूमते हुए अनुष्का को फ्लाइंग किस भी दी.
ऐसा पहला बार नहीं हुआ कि विराट ने ऐसा किया हो बल्कि अनुष्का स्टेडियम में बैठी हो और कोहली ने कमाल की पारी खेलकर उन्हें डेडिकेट न करें ऐसा कम ही होता है. इसी साल साउथ अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज में 150 रनों का आंकड़ा पार करने पर विराट ने बिल्कुल इसी तरह खुशी जाहिर की थी.
22nd Test century for King #Kohli – his very 1st in England.. Super effort as usual, while the other Ind batters have failed.. World Numero Uno for a reason👌👏! #ViratKohli #ENGvIND @SkySports pic.twitter.com/Vyy8c8rBnB
— Naga (@Naga_763) August 2, 2018