नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में जो कुछ हुआ उससे तो आप सब वाकिफ है ही, पहले रबाडा पर बैन और फिर बॉल टेंपरिंग की घटना ने इस सीरीज को इतिहास के पन्नों में जगह दिला दी. तमाम विवाद के बाद फैंस को लगा था कि चौथा टेस्ट में बिना किसी सुर्खियों के खेला जाएगा, और हो भी ऐसा ही रहा था लेकिन इस बार इस टेस्ट को एक मधुमक्खी ने फिर सुर्खियों में ला दिया.
दरअसल चौथे टेस्ट के दौरान एक मधुमक्खी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श को एक जीवनदान मिल गया. हुआ यूं कि एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन था, 30वें ओवर की छठी गेंद पर अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने फ्लाइटेड गेंद और मार्श उस पर बीट हो गए, विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के पास स्टपिंग का आसान मौका था लेकिन उसी समय एक मधुमक्खी ने उनके हाथ में काट लिया जिसकी वजह से डिकॉक उन्हें स्टंप नहीं कर पाए. इससे पहले डिकॉक ने एक शानदार कैच पकड़ कर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन लौटाया था लेकिन इस बार मार्श की किस्मत ने उनका साथ दिया
वैसे वांडरर्स के मैदान पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पिछले साल साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच वनडे मैच के दौरान भी मधुमक्खी की वजह से काफी देर मैच रोकना पड़ा था. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में मार्कराम के शतक और बावुवा के नाबाद 95 रन की बदौलत 488 रन का स्कोर खड़ा किया है.
Cricket Amazing Facts: जब सर डॉन ब्रेडमैन ने सिर्फ 3 ओवर में ठोक दिया था शतक
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…