Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Video: फैंस की डिमांड पर गब्बर ने मैदान पर किया भांगड़ा तो कमेंट्री बॉक्स में झूमे भज्जी

Video: फैंस की डिमांड पर गब्बर ने मैदान पर किया भांगड़ा तो कमेंट्री बॉक्स में झूमे भज्जी

भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के 5वें मैच में शिखर धवन ने दर्शकों का खूब मनोंरंजन किया. धवन पहले दिन की खेल की समाप्ति के समय बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने भांगड़ा डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं मैच की कमेन्ट्री कर रहे हरभजन सिंह और डेविड लॉयड ने कमेन्टरी बॉक्स में भांगड़ा डांस किया.

Advertisement
Video Shikhar Dhawan bhangra dance during Oval test while Harbhajan Singh david lloyd do same in commentary box
  • September 8, 2018 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर कभी कभी-कभी ऐसे वाकये होते हैं जिनके चलते दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है. एक ऐसा वाकया भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच के दौरान हुआ. पहले दिन के अंतिम ओवर के समय भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन बाउंड्री लाइन पर फींल्डिंग कर रहे थे तो उन्होंने भांगड़ा डांस कर आस-पास बैठे सभी दर्शकों का मनोरंजन किया.

वहीं पंजाब से ताल्लुक रखने वाले और टेस्ट मैच की कमेन्टरी कर रहे रहे हरभजन सिंह शिखर का भांगड़ा देखकर चुप बैठने वाले कहां थे. डेविड लॉयड के साथ टेस्ट मैच की कमेन्टरी कर रहे हरभजन सिंह ने शिखर के भांगड़े को देखकर कमेन्टरी बॉक्स में ही नाचना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं हरभजन ने अपने साथी कमेन्टेटर लॉयड से भांगड़ा भी करवाया.

https://www.instagram.com/p/BndDpEHFhnO/?taken-by=harbhajan3

दरअसल जिस समय बाउंड्री लाइन पर शिखर धवन भांगड़ा कर रहे थे उसी दौरान हरभजन सिंह की नजर उन पर चली गई. वह भी अपने पर काबू नहीं कर पाए और वह डेविड लॉयड को साथ लेकर भांगड़ा करने लगे. लॉयड ने भी इस अवसर पर हरभजन के साथ मिलकर खूब भांगड़ा किया, भारत के ऑफ स्पिनर इन हर हरभजन सिंह इन दिनों इंग्लैंड में भारत इंग्लैड टेस्ट सीरीज की कमेन्टरी कर रहे हैं. दरअसल भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन अंतिम सत्र में 6 विकेट आउट कर इंग्लैंड पर पकड़ बना ली थी. जिसकी खुशी शिखर धवन रोक नहीं पाए और उन्होंने भांगड़ा डांस किया.

महानतम बनने के करीब विराट कोहली, तेंदुलकर-गावस्कर को छोड़ सकते हैं पीछे: फारुख इंजीनियर

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच में नहीं है सब कुछ ठीक, ट्वीटर और इंस्टा पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो!

https://youtu.be/yzmht0K8Sq8

Tags

Advertisement