क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर 27 नवंबर 2014 का दिन लोगों के जहन में ताजा हो गया. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबोट की बाउंसर बॉल से बैट्समैन घायल होकर नीचे गिर गया, जिसके बाद ग्राउंड पर मौजूद सभी खिलाड़ी और अंपायर घबरा गए. इसके बाद तुरंत फिजियो को इशारा कर ग्राउंड पर बुलाया गया.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर 27 नवंबर 2014 का दिन लोगों के जहन में ताजा हो गया. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबोट की बाउंसर बॉल से बैट्समैन घायल होकर नीचे गिर गया, जिसके बाद ग्राउंड पर मौजूद सभी खिलाड़ी और अंपायर घबरा गए. इसके बाद तुरंत फिजियो को इशारा कर ग्राउंड पर बुलाया गया. फिजियो मैदान में पहुंचे और फिर पुकोस्की को ग्राउंड के बाहर ले जाया गया. बता दें कि एबोट वही तेज गेंदबाज है जिनकी बाउंसर बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत हो गई थी. शैफील्ड शील्ड मैच में न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज एबोट की बाउंसर पर विक्टोरिया के बल्लेबाज विल पुकोस्की के हेलमेट पर गेंद लगी और वे क्रीज पर ही गिर पड़े. गेंद इस रफ्तार इतनी अधिक थी कि वो हेल्मेट से टकराने के बाद भी काफी दूर तक चली गई. मैदान पर हुई इस घटना के बाद सभी लोगों को फिलिप ह्यूज के साथ हुए उस दर्दनाक मंजर की याद ताजा हो गई.
बता दें कि विक्टोरिया की दूसरी पारी में एबोट पारी के 19वें ओवर की पांचवीं बॉल फेंक रहे थे, उस समय ये घटना हुई. जैसे ही उनकी बॉल बल्लेबाज को लगी वो दौड़कर दौड़कर उनके पास पहुंचे और उन्हें गिरने से संभाला. पुकोस्की को लगी चोट की वजह से उन्हें मैच से हटा लिया गया. पुकोस्की को लगी चोट के बाद गेंदबाज एबोट काफी नर्वस नजर आए. गौरतलब है कि 25 नवंबर 2014 को शैफील्ड शील्ड मैच में फिलिप ह्यूज को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज सीन एबोट की बाउंसर बॉल गर्दन के पीछे गेंद लग गई थी. इसके दो दिनों बाद हॉस्पिटल में ह्यूज की मौत हो गई थी. सिडनी में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी के मैच में ह्यूज 63 रन बनाकर खेल रहे थे. वह न्यू साउथ वेल्स के 22 वर्षीय गेंदबाज सीन एबोट की एक गेंद को हुक करने के लिए आगे बढ़े, लेकिन शॉट मारने से चूक गए और गेंद सीधे उनके सिर के पीछे जा लगी थी. ह्यूज ने बाउंसर लगने के बाद पहले अपने हाथ घुटने पर रखे और फिर वे अचानक ग्राउंड पर मुंह के बल गिर गए थे. मेडिकल स्टाफ और मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी दौड़कर उनके पास आए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, जहां ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी.
फिलिप ह्यूज 18 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा था. 2009 में बेहद कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रख ह्यूज ने क्रिकेट के दिग्गजों को अपनी ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए मजबूर कर दिया था. ह्यूज ने 26 टेस्ट मैचों में 32.65 की औसत से 1535 रन बनाए थे. टेस्ट मैचों में उनके नाम तीन शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. ह्यूज ने 25 वनडे मैच में 2 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 35.91 की औसत से 826 रन बनाए. घायल होने से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नाबाद 63 रन बनाए थे अब स्कोर बोर्ड में उनकी आखिरी पारी के आगे हमेशा ‘नाबाद’ दर्शाता रहेगा.
https://twitter.com/nityagarfield/status/970192104365334528
Video: साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने किया करिश्मा, ली शानदार हैट्रिक
See photos: आईपीएल से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनवाया एक और नया टैटू