रबाडा ने वॉर्नर को जब बोल्ड किया तो उनका स्टंप हवा में काफी देर तक उछलता रहा. वॉर्नर के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहेट केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की. अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत दिलाई. वॉर्नर ने केवल 14 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 30 रन बनाए. हालांकि वॉर्नर ज्यादा देर पिच पर टिक नहीं सके और 43 के कुल स्कोर पर दक्षिणी अफ्रीकी तेज गेंदबाज केगिसो रबाडा ने उन्हें बोल़्ड कर अपना शिकार बनाया. आउट होने से पहले डेविड वॉर्नर ने रबाडा के दूसरे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जमाए.
इसके बाद अगले ही ओवर में डेविड वॉर्नर ने रबाडा को एक चौका और छक्का भी जड़ा. लगातार गेंदबाजी में पिटाई होने के बाद भी केगिसो रबाडा ने हिम्मत नहीं हारी और दक्षिण अफ्रीकी टीम को डेविड वॉर्नर का विकेट लेकर सफलता दिलाई. रबाडा ने वॉर्नर को जब बोल्ड किया तो उनका स्टंप हवा में काफी देर तक उछलता रहा. वॉर्नर के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज केसिगो रबाडा ने वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया. जल्द आउट होने ने खफा डेविड वार्नर पवेलियन लौटते समय फैन से ही उलझ पड़े. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि सुरक्षाकर्मी को हस्तक्षेप करना पड़ गया. किसी तरह इस मामले को सुलझाया गया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसारर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रशंसक ने कथित तौर पर डेविड वार्नर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिससे वह गुस्से में आ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वॉर्नर की नराजगी साफ देखी जा सकती है. एक दक्षिण अफ्रीकी बुजुर्ग प्रशंसक फैंस की टिप्पणी से नाराज होकर डेविड वॉर्नर ने उन्हें पलटकर जवाब दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी फ्रैंक डिमासी उस समय वहीं तैनात थे. उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया जिसके बाद डेविड वार्नर ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए थे.
Rabada To Warner
1st Ball 4
2nd Ball 4
3rd Ball 4
4th Ball 6
5th Ball Noball 4
6th Ball " OFF STUMP CART-WHEELED FOR 5 SECONDS 😘@StationCricket #FaDi_MuGhaL— Cricket Station Official (@StationCricket) March 23, 2018
The trajectory of David Warner's off stump in slow motion is one of the most beautiful, hypnotic things I have ever seen in my life. #SAvAUS pic.twitter.com/vnOy3Tjlo0
— Tony Webeck (@TonyWebeck) March 23, 2018
आईपीएल नहीं इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे भारतीय कप्तान विराट कोहली, खेलेंगे काउंटी क्रिकेट
A+ कांट्रैक्ट मिलने से काफी खुश हैं शिखर धवन, कहा- 1300 प्रतिशत बढ़ोत्तरी मेरे मेहनत का परिणाम