आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-2018 में 10 मार्च को हुए आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच में वेस्टइंडीज ने 52 रन से जीत हासिल की. इस जीत में मुख्य भूमिका रोवमैन पॉवेल ने निभाई. पॉवेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 100 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की आतिशी पारी खेली.
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-2018 में 10 मार्च को हुए आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच में वेस्टइंडीज ने 52 रन से जीत हासिल की. इस जीत में मुख्य भूमिका रोवमैन पॉवेल ने निभाई. पॉवेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 100 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रनों की आतिशी पारी खेली. रोवमैन पॉवेल की बैटिंग की बदौलत वेस्टइंडीज का स्कोर 257/8 तक पहुंचा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई. पॉवेल की इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उनके बल्ले से निकले छक्के से शीशा भी टूट गया, जिसपर उन्होंने मैच के बाद उन्होंने अपना साइन किया.
आयरलैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज टीम के 5 विकेट मात्र 83 रन पर गिर गए. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल फ्लॉप रहे, गेल केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद रोवमैन पॉवेल ने कप्तान जेसन होल्डर (54) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 86 रन रन की साझेदारी की. आईसीसी ने पावले के छक्के से टूटे प्रेस बॉक्स के कांच की तस्वीर शेयर की है. रोवमैन पॉवल वेस्टइंडीज की तरफ से ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में सांतवें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. ओवरऑल वनडे के आंकड़ों की बात की जाए तो रोवमैन वनडे में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा करने वाले 16वें बल्लेबाज बन गए हैं. रोवमैन पॉवेल के लिए ये शतक बेहद खास रहा, क्योंकि ये उनके वनडे करियर का पहला शतक है. उनकी इस आतिशी शतकीय पारी की मदद ही वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में सुपर सिक्स में जगह बना ली. इस पारी के दौरान पॉवेल का एक शॉट सीधा मीडिया बॉक्स में जा कर लगा और मीडिया बॉक्स का कांच टूट गया. पॉवेल को शानदा बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इसके बाद उन्हें मीडिया बॉक्स में बुलाया गया और फिर उन्होंने उस टूचे हुए कांच पर अपने साइन किए.
1️⃣2️⃣2️⃣ minutes
9️⃣8️⃣ deliveries
7️⃣ boundaries
6️⃣ sixes
1️⃣ broken window!All add up to a maiden ODI 💯 and the biggest innings by a @westindies No. 7 or lower for @Ravipowell26!
Watch the best bits here!
👉 https://t.co/Uy9x8GzecJ pic.twitter.com/LtdTD4txEe— ICC (@ICC) March 10, 2018
He broke the window when bringing up his maiden 💯 with a HUGE six, then signed it for us after the game 😂✍️
👏 @Ravipowell26 #CWCQ pic.twitter.com/OCPUoDE2a9
— ICC (@ICC) March 10, 2018
Rovman Powell's maiden ton set up victory for the Windies, who seal their spot in the Super Sixes having bowled Ireland out for 205#WIvIRE REPORT ➡️ https://t.co/CZpZBAa9LC pic.twitter.com/XpeWD0Ztf6
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 10, 2018
Today's choices are @Ravipowell26 smashing a six and the press box window, a Shimron Hetmyer straight six and @tjmurtagh dismissing Marlon Samuels! Which will be your @Nissan Play of the Day? #CWCQ pic.twitter.com/fuK4lH0kGK
— ICC (@ICC) March 10, 2018
After smashing a six into the window of the media box to bring up a match-winning century, @Ravipowell26 was nice enough to come and sign it for us! ✍️ #CWCQ pic.twitter.com/NkIJrHg1kG
— ICC (@ICC) March 10, 2018
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर का ये वीडियो छू लेगा क्रिकेट फैंस का दिल
BCCI का नया फॉर्मूला, अब विदेशी दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं हारेगा भारत!
https://youtu.be/C1lBNpu3-50