MS धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट मारता है यह खिलाड़ी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

शहजाद ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में नजर आए. 84 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शहजाद ने मैच के दौरान धोनी स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट जड़ा.

Advertisement
MS धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट मारता है यह खिलाड़ी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

Aanchal Pandey

  • March 31, 2018 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हाल ही में अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर से वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने विश्व कप क्रिकेट क्वालिफाइंग फाइनल में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने इस मैच में इतिहास रचा. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सौ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 52 मैचों में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. जबकि राशिद खान ने सिर्फ 44 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक हैं, जिन्होंने 53 मैचों में यह कारनामा किया था. राशिद खान ने यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शाई होप को एलबीडब्ल्यू कर यह रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले राशिद ने वन डे और टी-20 रैंकिंग में नंबर एक होने और सबसे युवा कप्तान होने का रिकॉर्ड बनाया था.

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. मैच के बाद अफगानिस्तान प्लेयर्स ने वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ जमकर डांस किया. इस मैच के दौरान ही शहजाद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में नजर आए. 84 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शहजाद ने मैच के दौरान धोनी स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट जड़ा. जेसन होल्डर की गेंद पर शहजाद ने यह शॉट खेला. बता दें कि मोहम्मद शहजाद को अफगानिस्तान का महेंद्र सिंह धोनी माना जाता है, क्योंकि वो अक्सर हेलिकॉप्टर शॉट्स खेलते नजर आते हैं.

MS धोनी और अपने रिश्ते को इस एक्ट्रेस ने बताया था बदनुमा दाग, ऐसे खत्म हुई लव स्टोरी

650 लड़कियों के साथ रात गुजार चुका है यह क्रिकेटर, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे

Tags

Advertisement