नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में जब महेंद्र सिंह धोनी कुछ कहते हैं तो उसका महत्व सबसे ज्यादा माना जाता है. और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही धोनी के नारे लग गए हैं. वह नारा भारत जैसे देश के लोगों में कितना उत्साह भर देगा? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी कुछ नारे लगाते नजर आ रहे हैं. धोनी नारे की एक लाइन बोलते हैं और फिर फैंस उसे पूरा करते हैं. धोनी द्वारा लगाए गए ज्यादातर नारे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच से संबंधित थे, जिनमें से एक था ‘माचिस की तिल्ली और बाबर की गिल्ली’.
धोनी के नारे
धोनी सामने बैठे दर्शकों के सामने नारे लगाने लगते हैं. वो कहते हैं माचिस की तीली…इस बीच फैंस कहते हैं शमी, उड़ा दे बाबर आजम की गिल्ली. इसके बाद वह कहते हैं एक, दो, तीन, चार… फिर फैन्स कहते हैं हिटमैन शाहीन को चौका मार. धोनी का अगला नारा पाकिस्तान में टीवी तोड़ने से जुड़ा है. वह पूछते हैं कि आसमान में कितने तारे हैं, इस पर फैन्स कहते हैं टूटेंगे उनके टीवी सारे.
आठ साल पुरानी बदला लेने को बेताब
इसी वीडियो में धोनी ये भी कहते हैं कि अगला नंबर उनका है. जिस पर फैन्स का कहना है कि लीना 2017 का बदला है. आगे जैसे ही धोनी कहते हैं जोर से बोलो… लोग इंडिया, इंडिया के नारे लगाने लगते हैं. धोनी के इस वीडियो को देखने के बाद पहले तो सुरेश रैना को भी यकीन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि धोनी का ये अंदाज उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. फिर उन्होंने कहा कि 2017 का बदला लेना होगा. क्योंकि, फाइनल में पाकिस्तान ने जिस तरह से भारत को हराया उससे खिलाड़ी काफी आहत थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को दुबई में होने वाली है.
Also read…