Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: इंग्लिश खिलाड़ी जो डेनली का ऐसा कैच जिसे देख आप दबा लेंगे दातों तले अंगुली

VIDEO: इंग्लिश खिलाड़ी जो डेनली का ऐसा कैच जिसे देख आप दबा लेंगे दातों तले अंगुली

दुबई में चल रहे पाकिस्तानी सुपर लीग में ना हमें सिर्फ बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग देखने को मिल रही है, बल्कि फील्डिंग का भी अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा. शाहिद अफरीदी के बेहतरीन कैच के बाद बुद्धवार को इग्लिश खिलाड़ी जो डेनली ने भी एक बेहतरीन कैच लपका. देखिए वीडियो-

Advertisement
  • March 1, 2018 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दुबईः क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण का भी बहुत महत्व होता है. सीमित ओवर का क्रिकेट आने से इसका महत्व और भी बढ़ आ गया है, जहां दोनों टीमें एक-एक रन बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं. आधुनिक क्रिकेट में हमें एक से बढ़कर एक कैच रोजाना ही देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक कैच पकड़ा है इंग्लिश मूल के खिलाड़ी जो डेनली ने.

आजकल दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ देश विदेश के जाने-माने खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस लीग में 28 फरवरी को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर के बीच खेले गए एक मैच में कराची किंग्स की तरफ से खेल रहे इंग्लिश खिलाड़ी जो डेनली ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर आप लोग दातों तले अंगुलियां दबा लेंगे। लाहौर कलंदर के पारी के 16 वें ओवर के दौरान वेस्टइंडियन विकेटकीपर ने प्वाइंट की तरफ एक तेज शॉट खेला. रामदीन और दर्शकों को लगा होगा कि यह निश्चित रूप से चौका जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ प्वाइट पर खड़े जो डेनली ने अपने दाएं तरफ कूदते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया. इस कैच ने दर्शकों को निश्चित रूप से प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण के विशेषज्ञ जोंटी रोड्स और युवराज सिंह की याद दिला दी होगी.

देखें वीडियो-

https://youtu.be/xIOC6-IDJ7Y

मैच रिपोर्ट-

इस मैच में कराची किंग्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवर में अफरीदी की टीम ने 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। किंग्स की तरफ से रवि बोपारा ने नाबाद 50 रन की पारी खेली,  वहीं सलामी बल्लेबाज जो डेनली और कॉलिन इंग्राम ने 28-28 रन बनाए। 160 रन का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर की टीम की शुरुआत खराब रही उन्होंने एक रन पर ही अपनी पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद लाहौर कलंदर की टीम के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद गिरते रहे और उनकी पूरी टीम 18.3 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह कराची किंग्स यह मुकाबला 27 रन से जीत गई.

शाहिद अफरीदी ने बताई वजह क्यों करवाया था भारतीय समर्थक से तिरंगा सीधा

अफरीदी ने पाक से ज्यादा भारत में प्यार; बयान पर दी सफाई

 

Tags

Advertisement