Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Video: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Video: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच में भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा किया. तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कमर दर्द के चलते नहीं खेल पाए थे. तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन इस बीच विराट कोहली और शिखर धवन का एक वीडिया वायरल हो रहा है.

Advertisement
dhawan
  • February 26, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच में भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा किया. तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कमर दर्द के चलते नहीं खेल पाए थे. तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन इस बीच विराट कोहली और शिखर धवन का एक वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें कोहली तीसरे टी20 मैच के दौरान शिखर धवन को मसाज देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में विराट और धवन का ये वीडियो वायरल हो गया है. बता दें कि भारतीय पारी के आखिरी ओवर में विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में बैठे शिखर धवन के सिर पर मालिश करते दिखे. शिखर धवन को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो इस मसाज से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शिखर धवन ने शानदार पारी खेली.उन्होंने इस मैच में 40 गेंदों में 47 रन बनाए थे. आउट होने के बाद जब धवन पवेलियन लौटे तब विराट कोहली उनके सिर की मसाज करते दिखाई दिए.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. बता दें कि टीम इंडिया ने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. शिखर धवन ने इस सीरीज में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 143 रन बनाए. धवन ने14 स्थान की छलांग लगाते हुए टी-20 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत ने केपटाउन में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. इस मैच में भारत के जीत के लिए 173 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान जेपी डुमिनी सर्वाधिक 55 रनों की पारी खेली. जबकि क्रिस्टियन जोंकर 49 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह, शर्दूल ठाकुर, सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिले.

https://twitter.com/anwaribrahim902/status/967463773710598144

ICC Rankings: वनडे के बाद टी-20 में भी नंबर एक गेंदबाज बने अफगानिस्तान के राशिद खान, रचा इतिहास

ICC रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे पायदान पर खिसके, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन ने लगाई बड़ी छलांग

Tags

Advertisement