Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने मारा ऐसा छक्का, स्कोर बोर्ड के उड़ गए परखच्चे

VIDEO: इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने मारा ऐसा छक्का, स्कोर बोर्ड के उड़ गए परखच्चे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वडोदरा में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरा वनडे मैच में 60 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-0 से गंवा दी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए.

Advertisement
क्रिकेटर ने मारा ऐसा छक्का, स्कोर बोर्ड के उड़ गए परखच्चे
  • March 18, 2018 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वडोदरा में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरा वनडे मैच में 60 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-0 से गंवा दी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम 49.2 ओवरों में 227 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में भले ही भारत हार गया हो लेकिन लेकिन भारतीय महिला क्रिकेटर पूजा वस्त्राकर ने अपनी शानदार बैटिंग के दम पर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी पूजा ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिससे सामने रखा मैन्युअल स्कोरबोर्ड के परखच्चे उड़ गए. भारतीय पारी के 40वें ओवर में पूजा ने ऑस्‍ट्रेलिया की गेंदबाज जेस जोनासेन की बॉल पर मिडविकेट के ऊपर से जोरदार छक्‍का जड़ा. गेंद सीधे बाउंड्री से बाहर जाकर स्‍कोर बॉर्ड से टकराई और स्‍कोरबोर्ड के सारे नंबर धड़ाधड़ गिरने शुरू हो गए. यह नजारा देखकर मैच देख रहे क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आ

बीसीसीआई ने पूजा के इस शानदार छक्के का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.बीसीसीआई Women ने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पूजा वस्त्राकर के छक्‍के ने स्‍कोरबोर्ड को धराशायी कर दिया. पूजा ने जोनासेन की बॉल पर इतनी जोर से शॉट लगाया कि मेनुअल स्‍कोरबोर्ड इसे झेल नहीं कर पाया. पूजा ने 33 गेंदों पर 30 रन की शानदार पारी खेली.

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अब करेंगे ये काम

महेंद्र सिंह धोनी को बिहारी कहकर चिढ़ाते थे युवराज सिंह, फिर मिला ऐसा जवाब कि

Tags

Advertisement