जब मैदान पर लगी स्क्रीन पर ये सब दिखा, तो अंपायर निगेल लॉन्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए उनसे बात की. बेनक्रॉप्ट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये उनके चश्मे का टूटा हुआ टुकड़ा है.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज लगातार विवादों के चलते सुर्खियों में बनी हुई है. न्यूलैंड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेंपरिंग के गंभीर आरोप लगे. बता दें कि कैमरून को अपने ट्राउजर में एक पीली नुकीली चीज डालते हुए देखा गया. जब मैदान पर लगी स्क्रीन पर ये सब दिखा, तो अंपायर निगेल लॉन्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए उनसे बात की. बेनक्रॉप्ट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये उनके चश्मे का टूटा हुआ टुकड़ा है. हालांकि कैमरून पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने इस नुकीली चीज से गेंद को खुरचा, ताकि बॉल एक तरफ से खुरदरी हो और गेंदबाजों को स्विंग मिले.
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बॉल टेम्परिंग के मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि उनकी ही टीम के ओपनर कैमरून बैनक्राफ्ट ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की है. जिसके बाद अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद के साथ-साथ छेड़छाड़ की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि मैंने मैच के अधिकारियों के साथ इस बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैं यहां (प्रसे कॉन्फ्रेस में) आना चाहता था क्योंकि मैं अपने कृत्य के लिए जवाबदेही लेना चाहता हूं. बैनक्रॉफ्ट ने कहा कि हमने ब्रेक में टीम के साथ चर्चा की और मुझे टेप इस्तेमाल करने का मौका मिला. हालांकि यह कारगर साबित नहीं हुआ और अंपायर्स ने गेंद नहीं बदली. वही टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि गेंद के साथ छेड़छाड़ के बारे में हमें जानकारी थी. उन्होंने भी इस काम पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वो खेल भावना के विपरीत है. मैं आपसे वादा करता हूं कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा. लेकिन अंत में स्मिथ ने ये भी कहा कि वो कप्तान पद से इस्तीफा नहीं देंगे.
https://twitter.com/LaurenRae_37/status/977534424429617153
https://twitter.com/AmmerMirza/status/977528107849658368
Surely it won’t be the last we hear of this?? #BallTampering #SAvAUS pic.twitter.com/AdUNklVJk3
— Tomás Rooney Murphy (@T_Roo_Mur) March 24, 2018
OMG: मैच के दौरान इन खिलाडि़यों पर गिरी थी बिजली, हर कोई रह गया था सन्न
जेल की हवा खा चुके हैं ये 10 क्रिकेटर्स, भारत के ये तीन खिलाड़ी भी गए हैं सलाखों के पीछे