नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने मुंबई में खेली जा रही टी-20 ट्राई सीरीज के छठे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. इस मैच में दो खिलाड़ियों ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया, एक तरफ रही शानदार बल्लेबाजी करने वाली स्मृति मंधाना वहीं दूसरी तरफ रही शानदार फिल्डिंग करने वाली हरमनप्रीत कौर. हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर के दौरान शानदार कैच लपका जिसे देख सभी हैरान रह गए. मैच के 17वें ओवर में बल्लेबाज डेनियली हेजल ने भारतीय स्पिनर अनुजा पाटिल की गेंद पर एक हवा में शॉट खेला. उस समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रही थी. उन्होंने लंबी दौड़ लगाते हुए गेंद को हवा में उड़कर एक हाथ से लपक लिया. हरमनप्रीत के इस कैच पर एक बार तो बल्लेबाज को भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब रिप्ले में देखा तो उन्हें पेविलयन वापस लौटना पड़ा.
इस मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 107 रनों पर सिमट गई. इस मैच में ऑफ स्पिनर अनुजा पाटील ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 21 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा राधा यादव, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने भी 2-2 विकेट झटके. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने आतिशी पारी खेली. इस मैच में स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का की मदद से 41 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए. अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर स्मृति मंधाना ने भारत को 15.4 ओवर में जीत दिला दी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 20 रनों की नाबाद पारी खेली.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: गोल्ड कोस्ट पहुंचा भारतीय दल, तैयारियों का लिया जायजा
ऐसे 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने बदला अपना धर्म, लिस्ट में अंतिम नाम भारतीय खिलाड़ी का
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…