नई दिल्ली. दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला. वहीं मुंबई इंडियंस ने यह मैच गंवा कर हार की हैट्रिक लगाई. मुंबई की हार के बावजूद टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की हर तरफ तारीफ हो रही है. मैच के दौरान हार्दिक ने ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी भौचक्के रह गए. मुंबई की पारी के 14वें ओवर के दौरान क्रुणाल पांड्या की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने एक शानदार शॉट जड़े. गेंद लगभग बाउंड्री को पार कर जाती लेकिन हार्दिक पांड्या ने लंबी दौड़ लगाकर ‘सुपरमैन’ स्टाइल में हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को अपने हाथों में पकड़ लिया. कैच पकड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने कुछ इशारा किया जिससे मैक्सवेल खुश नहीं नजर आए.मैक्सवेल 6 गेंद में 13 रन बनाए जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल है.
हार्दिक पंड्या के कैच की तारीफ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हार्दिक द्वारा पकड़ा गया मैक्सवेल का कैच उतना ही अच्छा है जितना आप आउटफील्ड में देखेंगे. अपने बाईं तरफ दौड़ना, गेंद पर नजर बनाए रखने और बैलेंस मेंटेन रखना. सुपर कैच. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए आईपीएल 11 सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…