Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर का ये वीडियो छू लेगा क्रिकेट फैंस का दिल

IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर का ये वीडियो छू लेगा क्रिकेट फैंस का दिल

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने नए कप्तान गौतम गंभीर के स्वागत के लिए एक खास तरह का वीडियो तैयार किया है. दिल्ली ने गौतम गंभीर को आईपीएल नीलामी के पहले दिन मात्र 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
  • March 11, 2018 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने नए कप्तान गौतम गंभीर के स्वागत के लिए एक खास तरह का वीडियो तैयार किया है. दिल्ली ने गौतम गंभीर को आईपीएल नीलामी के पहले दिन मात्र 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन करने से इनकार कर दिया था. इस नीलामी में गौतम गंभीर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन किसी भी फ्रैंचाइजी ने गंभीर में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और आखिरकार दिल्ली ने उन्हें बेहद सस्ते दाम में खरीद लिया. सात साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने के बाद अब गौतम गंभीर अपनी घरेलू टीम, दिल्ली डेयर डेविल्स में खेलेंगे. साल 2010 में गौतम गंभीर दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन वह उस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. ऐसे में दिल्ली के फैंस और फ्रेंचाइजी को इस साल उनकी गौतम गंभीर की कप्तानी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

दिल्ली के कप्तान बनने के बाद गौतम गंभीर का एक नया वीडियो टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी पहन हाथ में बैट लिए मैदान की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि वो जानता है जीतना, वो जानता है टीम को लीड करना, वह दिल्ली को समझता है. साथ ही हैशटैग भी दिया गया है. गौतम गंभीर, घर में वापसी, दिल दिल्ली. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

BCCI का नया फॉर्मूला, अब विदेशी दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं हारेगा भारत!

सचिन तेंदुलकर ने की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की तारीफ

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement