नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी गेंदबाज से कोहराम मचा रहे हैं. 38 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी पीएसएल में बेहतरीन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहे हैं. पाकिस्तान सुपरलीग के एक मैच में अफरीदी ने अपनी लेग स्पिन बॉलिंग से सभी को हैरान कर दिया. वेस्टइंडीज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड को अफरीदी ने ऐसी गेंद फेंकी कि उन्हें यह तक मालूम ही नहीं हुआ कि कब गेंद स्टंप से जा टकराई. सबसे अहम बात ये है कि शाहिद अफरीदी ने कीरेन पोलार्ड को लेग स्टंप पर गेंद फेंकी थी, लेकिन बॉल ने इतना अधिक टर्न लिया कि वह ऑफ स्टंप को उड़ाती हुई चली गई और पोलार्ड भौचक्के रह गए. बता दें कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में करांची किंग्स टीम के कप्तान हैं.
10 मार्च को करांची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. कराची और सुल्तान्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कराची ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान्स की पूरी टीम मात्र 125 रन पर ढेर हो गई. शाहिद अफरीदी ने इस मैच में तीन विकेट चटकाए. अफरीदी ने कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और सैफ बाबर को पवेलियन की राह दिखाई. शाहिद अफरीदी ने चार ओवरों में केवल 18 देकर 3 विकेट हासिल किए. 4 मैच जीतने के साथ ही करांची अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है वहीं मुल्तान की टीम चौथे नंबर पर है.
VIDEO: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने शतकीय पारी के दौरान तोड़ा शीशा, मिला सम्मान
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर का ये वीडियो छू लेगा क्रिकेट फैंस का दिल
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…