VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मैच के दौरान की ऐसी हरकत, अब लग सकता है बैन!

हालांकि, कमिंस ने अपने बयान में कहा कि ऐसा उनसे गलती से हुआ, उन्होंने जानबूझकर बॉल को नहीं दबाया. वह गेंद की तरफ नहीं देख रहे थे और सीधा अपनी गेंदबाजी एंड की तरफ जा रहे थे, इस दौरान उनसे यह गलती हो गई.

Advertisement
VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मैच के दौरान की ऐसी हरकत, अब लग सकता है बैन!

Aanchal Pandey

  • March 24, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका बीच जारी टेस्ट सीरीज लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस टेस्ट मैच में जल्द आउट होने ने खफा डेविड वार्नर पवेलियन लौटते समय फैन से ही उलझ पड़े. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि सुरक्षाकर्मी को हस्‍तक्षेप करना पड़ गया. किसी तरह इस मामले को सुलझाया गया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रशंसक ने कथित तौर पर डेविड वार्नर के खिलाफ अपशब्‍दों का प्रयोग किया था, जिससे वह गुस्से में आ गए. एक दक्षिण अफ्रीकी बुजुर्ग प्रशंसक फैंस की टिप्‍पणी से नाराज होकर डेविड वॉर्नर ने उन्‍हें पलटकर जवाब दिया. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी फ्रैंक डिमासी उस समय वहीं तैनात थे. उन्‍होंने तुरंत हस्‍तक्षेप किया जिसके बाद डेविड वार्नर ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए थे.

वहीं दूसरे मैच के दौरान मैदान पर रबाडा और ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच नोक-झोक देखने को मिली थी. जिसकी वजह रबाडा को बैन भी किया गया था. लेकिन बाद में उन पर से बैन हटा दिया गया था. अब ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज पेट कमिंस मैदान पर कुछ ऐसा करते हुए पाए गए हैं जिसके बाद उन पर बैन लग सकता है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस ने गेंद को अपने पांव के नीचे दबाने की कोशिश की. कमिंस की इस हरकत के लिए आईसीसी उनके खिलाफ बॉल टेम्‍परिंग का एक्शन भी ले सकती है. हालांकि, कमिंस ने अपने बयान में कहा कि ऐसा उनसे गलती से हुआ, उन्होंने जानबूझकर बॉल को नहीं दबाया. वह गेंद की तरफ नहीं देख रहे थे और सीधा अपनी गेंदबाजी एंड की तरफ जा रहे थे, इस दौरान उनसे यह गलती हो गई.

इससे पहले पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वॉर्नर के बाएं हाथ पर बैंडेज लगा दिखाई दिया था. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मामले में अधिकारियों से शिकायत की थी. साथ ही अफ्रीकी टीम ने उन पर गेंद से गड़बड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया था. बता दें कि डेविड वॉर्नर और क्विंटन डि कॉक दोनों के बीच पहले टेस्ट मैच में टी ब्रेक के दौरान घटना घटी थी. चौथे दिन चाय के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जिस समय ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे, उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डी कॉक आपस में भिड़ गए थे. आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने के लिए डेविड वॉर्नर पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. वहीं उनके खाते में 3 डिमेरिट अंक जोड़ दिए गए थे. साथ ही अफ्रीकी क्रिकेटर डि कॉक पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.

https://twitter.com/Golfhackno1/status/976807928840839168

IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में नाथन कूल्टर-नाइल की जगह लेंगे कोरी एंडरसन

VIDEO: 4,4,4,6,4, खाने के बाद केगिसो रबाडा ने उखाड़ फेंका डेविड वॉर्नर का विकेट

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement