Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: मैदान पर फिर हुआ दर्दनाक हादसा, सीने पर गेंद लगने के बाद फुटबॉलर की मौत

VIDEO: मैदान पर फिर हुआ दर्दनाक हादसा, सीने पर गेंद लगने के बाद फुटबॉलर की मौत

रविवार को स्लावोनियाज पोजेगा टीम के खिलाफ खेलते हुए ब्रुनो की छाती पर गेंद लगी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. इसके बाद मैदान पर पहुंची मेडिकल टीम ने 40 मिनट तक ब्रुनो को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार पिच पर ही ब्रुनो ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
  • March 27, 2018 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. खेल के मैदान पर फैंस को रोमांच तो देखने को मिलता है लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि उनके लिए खिलाड़ी अपनी जान जोखिम में डाल कर मैदान पर उतरते है. क्रिकेट के मैदान पर हाल ही में आपने इनखबर की एक स्टोरी में पढ़ा होगा कि किन-किन क्रिकेटर्स की मौत मैदान में हो गई लेकिन अब ऐसी ही क दर्दनाक खबर फुटबॉल के मैदान से आई है. दरअसल रविवार को हुए हादसे में एक क्रोएशियाई फुटबॉल खिलाड़ी की छाती में गेंद लगने के कारण मैदान पर ही मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खिलाड़ी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. 25 वर्षीय क्रोएशियाई खिलाड़ी ब्रुनो बोबन क्रोएशियन थर्ड फुटबॉल लीग में मारसोनिया टीम की तरफ से खेल रहे थे.

रविवार को स्लावोनियाज पोजेगा टीम के खिलाफ खेलते हुए ब्रुनो की छाती पर गेंद लगी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. इसके बाद मैदान पर पहुंची मेडिकल टीम ने 40 मिनट तक ब्रुनो को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार पिच पर ही ब्रुनो ने दम तोड़ दिया. ब्रुनो की मौत पर कई खिलाड़ियों ने कई खिलाड़ियों ने अपनी संवेदनाएं जाहिर की है और इस घटना पर दुख जताया है. क्रोएशिया के अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मारियो मान्जुकिक ने कहा है कि ‘ब्रुनो की आत्मा को शांति मिले, मेरी संवेदनाएं बोबन परिवार, उसके दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं.’

इससे पहले साल 2008 में भी क्रोएशिया के फुटबॉल खिलाड़ी हरवोजे कस्टिक की भी एक हादसे में मौत हो गई थी. दरअसल कस्टिक एक कंक्रीट की दीवार से टकरा गए थे, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयी और हादसे के 5 दिन बाद उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं इसी साल एमेच्योर फुटबॉलर मिचेल जोसेफ की भी वेल्स में एक मैच के दौरान मौत हो गई थी.

तो इस वजह से मोहम्मद शमी से मिलने को तैयार हुई गंभीर आरोप लगाने वाली पत्नी हसीन जहां?

मैच खेला लेकिन मैदान से जिंदा वापस नहीं लौटे ये 10 क्रिकेटर्स, आखिरी नाम भारतीय का है

 

 

Tags

Advertisement