Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: खुलासा! सपना चौधरी नहीं बल्कि सनी लियोनी के गाने पर थिरके थे क्रिस गेल

VIDEO: खुलासा! सपना चौधरी नहीं बल्कि सनी लियोनी के गाने पर थिरके थे क्रिस गेल

क्रिस गेल इस समय शानदार फॉर्म में है. क्रिस गेल अपने दम पर पंजाब की टीम को कई मुकाबले जीता चुके हैं. इस बीच गेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग ही तरह फैल रहा है.

Advertisement
VIDEO: खुलासा! सपना चौधरी नहीं बल्कि सनी लियोनी के गाने पर थिरके थे क्रिस गेल
  • April 24, 2018 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हमेशा मस्ती भरे अंदाज में नजर आते हैं. गेल इस समय शानदार फॉर्म में है. गेल अपने दम पर पंजाब की टीम को कई मुकाबले जीता चुके हैं. इस बीच गेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग ही तरह फैल रहा है. दरअसल कुछ समय पहले सामने आए गेल एक वीडियो में हरियाणवी गानों की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी के एक गाने पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. गेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में क्रिस गेल को सपना चौधरी के हिट गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर सपना के अंदाज में ही डांस करते देखा जा सकता है.

बिग बॉस 11 में अपनी अदाओं से छाने के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी सपना चौधरी ने खुद इस वीडियो को अपने फैन्स के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. सपना चौधरी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में क्रिस गेल के डांस की जमकर तारीफ की. सपना चौधरी ने लिखा कि ‘देखें मुझे इंटरनेट पर क्या मिला, क्रिस गेल आप बेहतरीन डांसर हैं.’इस वीडियो में गेल को पूरी तरह सफेद कपड़े पहने देखा जा सकता है. गेल इस वीडियो में सपना चौधरी की तरह डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. सच में वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे की क्र‍िस गेल सपना का स्टाइल कॉपी करने में काफी हद तक सफल रहे हैं.

अब सामने आए एक नए वीडियो में पता चला है कि ये वीडियो 8 महीने पुराना है. क्रिस गेल के वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ का गाना लैला.. बज रहा है. जो बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी पर फिल्माया गया था. जी हां, ये बात बिल्कुल सच है और सपना चौधरी ने गलत वीडियो पोस्ट कर दिया है. क्रिस गेल ने तकरीबन 8 महीने पहले 15 जुलाई 2017 को इस मस्ती भरे अंदाज में डांस किया था. इतना ही नहीं इस मौके पर गेल ने सपना के गाने ‘तेरी आंख्या का काजल’ पर नहीं बल्कि सनी लियोनी के गाने ‘लैला मैं लैला’ पर डांस किया था. जिसका वीडियो खुद क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. इसके साथ ही इस तूफानी बल्लेबाज ने लिखा था कि ‘मैं अपने फैंस को क्रिस गेल डांस चैलेंज दे रहा हूं. जो भी 5 सबसे बेस्ट डांसर होंगे उनका वीडियो मैं अपने पेज पर शेयर करूंगा और विजेता को 5 हजार यूएस डॉलर भी दूंगा.’

https://www.instagram.com/p/Bh5zhwgj8pW/?taken-by=itssapnachoudhary

ये हैं असल वीडियो

https://www.instagram.com/p/BWkJpu6hnnx/?taken-by=chrisgayle333

IPL 2018 DD vs KXIP, Highlights: रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रनों से हराया

Tags

Advertisement