नई दिल्ली. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 7 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना काफी लंबे अरसे बाद एक साथ खेलते हुए नजर आए. दरअसल सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 173 रनों का लक्ष्य दिया. इस मैच में रोहित शर्मा कप्तान थे और धोनी विकेट के पीछे से युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी के बारे में सलाह दे रहे थे. बता दें कि मैच एक वक्त ऐसा भी आय जब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्रिस्टियन जोंकर बैटिंग कर कर रहे थे, तब ऐसा लगा कि कहीं ये मैच भारत के हाथ से फिसल न जाए. साउथ अफ्रीका पारी के 14वें ओवर में सुरेश रैना गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे क्रिस्टियन जोंकर, जो बड़े-बड़े हिट जमा रहे थे. इस ओवर में धोनी ने रैना को बॉलिंग के लिए सलाह दी, लेकिन उन्होंने उस बात को नजरअंदाज कर दिया. जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा.
सुरेश रैना ने अपने ओवर की चौथी गेंद को स्टंप पर तेज डाला और जोंकर ने उस पर बाउंड्री जड़ दी. इसके बाद विकेट के पीछे खड़े धोनी ने रैना को रोककर फील्ड चेंज की. इसके बाद धोनी ने रैना को चिल्लाकर सलाह दी कि डंडे पर तेज मत डालना, डंडे पर तेज मत डालना.. डंडे पर तेज मत डालना. धोनी के तीन बार ऐसा कहने के बावजूद रैना ने उनकी बात नहीं सुनी और वहीं किया. इसके बाद फिर नतीजा वहीं हुआ जोंकर ने फिर से चौका जड़ दिया. सुरेश रैना द्वारा डाले गए 14वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन बनाए.
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह बोले, 2019 के बाद लूंगा क्रिकेट करियर पर कोई फैसला
16 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा, नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में नासिर हुसैन ने मोहम्मद कैफ को कहा था ड्राइवर
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…