नई दिल्लीः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक हफ्ते के लंबे भारत दौरे पर हैं. हालांकि भारत की यह उनकी आधिकारिक यात्रा है लेकिन वह इस दौरे पर लुत्फ उठाने से भी कतई नहीं चूक रहे हैं. वह अपने पूरे परिवार के साथ आए हैं और कभी ताजमहल में फोटो खिंचाते तो कभी गुरूद्वारे में कारसेवा करते हुए देखे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात शुक्रवार को होनी है. इससे पहले वह दिल्ली में अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते भी देखे गए.
मैदान पर कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो के बच्चों के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और कपिल देव भी दिख रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक विडियो डाली है जिसमें कनाडाई प्रधानमंत्री क्रिकेट पिच पर बल्ले के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन कनाडाई पीएम के बेटे को बल्लेबाजी का टिप्स देते हुए भी दिख रहे हैं.
इस वीडियो में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने कनाडाई पीएम के बेटे को गेंद भी फेंकी जिस पर उसने ऑफ साइड में शॉट लगाया. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारत और उनके देश के रिश्ते न सिर्फ राजनीतिक मोर्चे पर आगे बढ़ेंगे बल्कि अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी संबंध मजबूत होंगे. उन्होंने कहा था कि यह यात्रा सिर्फ हाथ मिलाने और तस्वीरें खिंचवाने के लिए नहीं, बल्कि भारत और कनाडा के बीच करीबी रिश्ते को और करीब करने से जुड़ी हुई हैं. अब कनाडाई प्रधानमंत्री शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में आधिकारिक मुलाकात करेंगे.
देखें वीडियो-
स्वर्ण मंदिर पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने परिवार के साथ बनाईं रोटियां
परिवार के साथ ताजमहल का दीदार कर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी बोल उठे-वाह ताज, देखिए तस्वीरें
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…