आकलैंडः न्यूजीलैंड के आकलैंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेहमान इंग्लैंड की टीम सिर्फ 58 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से उनके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टीम साउदी ने क्रमशः 6 और 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी. इन दोनों की घातक गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने छठे सबसे कम स्कोर 58 रन पर ऑल-आउट हो गई. इंग्लैंड की टीम और पहले भी आउट हो गई होती, लेकिन क्रेग ओवर्टन ने 33 रन की पारी खेल अपने टीम को एक बड़ी शर्मिंदगी से बचा लिया.
ट्रेंट बोल्ट ने 10.4 ओवर में 6 विकेट हासिल किए, वहीं टिम साउदी ने 10 ओवर में 4 विकेट झटके. इसी पारी में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसे देख सभी भौचक्के रह गए. इंग्लैंड टीम की पारी का 16वां ओवर चल रहा था. टिम साउदी की तीसरी तीसरी बॉल को स्टुअर्ट ब्रॉड ने खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई, आखिरी स्लिप में खड़े केन विलियमसन ने इस गेंद को हवा में उछलकर कैच ले लिया. इसके साथ ही ब्रॉड बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 9 विकेट पर 27 रन था. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक समय इंग्लैंड का स्कोर 27 रन पर 9 विकेट था लेकिन ओवर्टन ने अंतिम विकेट के लिए जेम्स एंडरसन के साथ 31 रन की साझेदारी कर टीम को न्यूनतम स्कोर पर आउट होने से बचा लिया. आपको बता दें कि इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 45 रन हे जो उन्होंने 1887 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. अगर ओवर्टन भी जल्द ही आउट हो जाते तो यह टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड होता. पर उन्होंने इंग्लैंड को इस शर्मिंदगी से बचा लिया.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पिच के नमी और स्विंग को भांपकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया. जिसे उनके गेंदबाज़ों ने सही साबित कर दिया.ट्रेंट बोल्ट ने 6 तो साउदी ने 4 विकेट लिए. इंग्लैंड के बस दो बल्लेबाज ही दहाई के अंकों में पहुंच सके, जबकि पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके . इस तरह इंग्लिश टीम महज 93 मिनट में सिमट गई. इंग्लैंड का यह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक का न्यूनतम स्कोर है.
VIDEO: जब बीच मैदान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को किरण मोरे ने मार दी थी लात
PHOTOS: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वो तस्वीरें जो शायद ही आपने पहले देखी हों
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…