आकलैंड के ईडन पार्क में खेली गई न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच में एक कैच ने एक दर्शक को लखपति बना दिया. रॉस टेलर के द्वारा मिडविकेट पर लगाए गए शॉट को दर्शक ने रेलिंग से लटक कर लपका. इसके लिए उस दर्शक को प्रयोजको द्वारा लगभग 32 लाख का इनाम मिला.
ऑकलैंडः ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेली गई न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच में सिर्फ रिकार्डों और छक्को की बारिश नहीं हुई. इस मैच के दौरान भगवान एक दर्शक पर भी मेहमान हो गए और उसे लखपति बना दिया. दरअसल न्यूजीलैंड के पारी के दौरान रॉस टेलर ने एक गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से एक छक्का लगाया, जिसे मिचेल ग्रिमस्टोन ने बॉउंड्री पार बहुत ही खतरनाक ढंग से लपक लिया.
मिचेल ने बॉउंड्री के रेलिंग पर लटक कर यह कैच लपका. कैच लपकने के बाद मिचेल बदहवास होकर झूमने भी लगा. उसे अपने इस कैच पर भरोसा ही नहीं हो रहा था. मिचेल को अपने इस स्टंट का फायदा भी मिला और उसे मैच के प्रायजकों की तरफ से 50 हजार डॉलर यानी लगभग 32 लाख रुपए का इनाम मिला. इस कैच को एक लोकल ड्रिंक ने स्पॉन्सर किया था. दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले टी-20 मैचों में बॉउंड्री पार कैच पकड़ने वाले दर्शकों को प्रायोजकों की तरफ से ईनाम दिया जाता है.
मिचेल की इस कोशिश को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने भी सराहा. टेलर ने ट्वीट कर मिचेल को बधाई दी और मैच के बाद मुलाकात भी किया. इसके साथ ही टेलर ने अपने ऑटोग्राफ वाला ग्लव्स और मैच बॉल भी मिशेल को भेंट किया. टेलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिशेल के साथ अपनी फोटो भी शेयर की.
Congratulations Mitch on a great catch and 50k 💰 Enjoy my gloves and the match ball… https://t.co/2F4G9sJaXz
— Ross Taylor (@RossLTaylor) February 16, 2018
देखें विडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=C_O_C5MOLd0
शादी की वजह से आईपीएल के शुरूआती मैच से बाहर रहेंगे फिंच, मैक्सवेल भी निभाएंगे अपने दोस्त का साथ