Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रणजी फाइनल: विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

रणजी फाइनल: विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

दिल्ली और विदर्भ के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही रजनीश इस टूर्नामेंट में विदर्भ के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. जबकि फाइल मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisement
रजनीश गुरबानी हैट्रिक
  • December 30, 2017 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली और विदर्भ के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में विदर्भ के तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही रजनीश इस टूर्नामेंट में विदर्भ के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. जबकि फाइल मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. रजनीश गुरबानी ने अपनी हैट्रिक के दौरान दिल्ली के विकास मिश्रा, नवदीप सैनी और ध्रुव शौरे को अपना शिकार बनाया. सबसे अहम बात ये कि उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को बोल्ड कर ये कारनामा किया. रजनीश गुरबानी ने 69 रन देकर 6 विके​ट हासिल लिए.

रजनीश ने दूसरे दिन दिल्ली के खिलाफ जैसे ही अपनी हैट्रिक पूरी की, इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट के फाइनल में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. बता दें कि रजनीश गुरबानी से पहले तमिलनाडु के बी कल्याणसुंदरम रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में हैट्रिक लेने का कमाल दिखा चुके हैं. कल्याणसुंदरम ने साल 1972/73 के खिताबी मुकाबले में बंबई के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

गुरबानी ने ये हैट्रिक अपने 23वें और पारी के 101वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दिल्ली के विकास मिश्रा को बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा. उन्होंने इसकी अगली गेंद पर ही नवदीप सैनी को भी बॉल्ड कर दिया. गुरबानी ने अपने अगले ओवर में भी ये कहर जारी रखा उन्होंने पारी के 103वें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली के ध्रुव शौरे को आउट करके अपनी पहली और विदर्भ के लिए चौथी हैट्रिक पूरी की. रजनीश विदर्भ के लिए हैट्रिक लेने वाले कुल तीसरे गेंदबाज हैं. विदर्भ के​ लिए प्रीतम गांधे दो बार हैट्रिक लेने का करिश्मा कर चुके हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 1993-94 और सर्विस के खिलाफ 2008-09 में हैट्रिक ली थी. जबकि भारतीय टीम के गेंदबाज उमेश यादव विदर्भ के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उमेश यादव ने राजस्थान के खिलाफ 2015-16 में हैट्रिक ली थी.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी पर ट्रोल हुए ए. आर रहमान, यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स

Video: मोहम्मद कैफ के बेटे का शॉट देखकर खुश हो गए सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो

 

Tags

Advertisement