नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं. एक दिग्गज खिलाड़ी के बयान जारी किया है, जिससे सनसनी फैल गई है. क्लूजनर ने दिया बड़ा बयान अफ्रीकी ऑलराउंडर क्लूजनर ने हार्दिक पांड्या पर कहा कि, ‘ किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी कसौटी टेस्ट क्रिकेट होती है. टेस्ट में अभी इतने बदलाव नहीं […]
नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं. एक दिग्गज खिलाड़ी के बयान जारी किया है, जिससे सनसनी फैल गई है.
अफ्रीकी ऑलराउंडर क्लूजनर ने हार्दिक पांड्या पर कहा कि, ‘ किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी कसौटी टेस्ट क्रिकेट होती है. टेस्ट में अभी इतने बदलाव नहीं हुए हैं. हार्दिक पांड्या बहुत ही शानदार क्रिकेटर हैं, अगर वो फिट रहते हैं तो 135 की रफ्तार से लगातार गेंदबजी कर सकते हैं. वो दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स में से एक हैं. ‘
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वार्नर के संन्यास की जानकारी ICC ने ऑफीशियल वेबसाइट पर दी. वार्नर ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ 2024 के जनवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज आखिरी होगी. इससे पहले वार्नर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज खलेंगे.
102 टेस्ट मैच में वार्नर 8158 रन बनाए जिसमें उन्होंने 25 शतक और 34 अर्धशतक लगाए है. वार्नर ने 3 दोहरे शतक भी लगाए है और उनका सर्वेच्च स्कोर 335 रन है.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?