नई दिल्लीः भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामाना करना पड़ा। आखिरी टी20 में विंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया। यह मैच फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड रीजनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 28 ओवर में 165 रन बनाए थे। जबाव में वेस्टइंडीज ने 16 गेंद रहते आठ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। साथ ही सीरीज भी विंडीज ने जीत लिया। इस हार से दुखी पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद नें कप्तान हार्दिक और कोच राहुल पर निशाना साधा है।
क्या कहा वेंकटेश प्रसाद ने
विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद नें ट्वीट करते हुए हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम ने स्थिति से निपटने का प्रयास किया था, वह काफी आहत करने वाला था। टीम के पास जीत के लिए आग और भूख गायब है। आगे उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज पिछले अक्टूबर-नवबंर में टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाया था। इस हार पर हार्दिक और राहुल को जबाव देना चाहिए।
वेंकटेश प्रसाद का क्रिकेट करियर
प्रसाद ने भारत के लिए 161 वनडे खेलकर 196 विकेट हासिल किए थे। वहीं 33 टेस्ट मैचों में 96 विकेट अपने नाम किया था। वह भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके है। वेंकटेश प्रसाद को 1996 विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ी आमिर सोहेल से लड़ाई करने के लिए भी जाना जाता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…