Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के दूसरे दिन यानी 10 जनवरी को पहली बार लीग में खेल रही वीर मराठा का सामना हरियाणा हैमर्स से होगा. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक पहलवानों की लिस्ट है. वीर मराठा की टीम में मार्जालिउक और आमरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो किसी को पछाड़ सकते हैं

Advertisement
Pro Wrestling League 2018 Live Streaming
  • January 10, 2018 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के दूसरे दिन यानी 10 जनवरी को पहली बार लीग में खेल रही वीर मराठा का सामना हरियाणा हैमर्स से होगा. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक पहलवानों की लिस्ट है. वीर मराठा की टीम में मार्जालिउक और आमरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो किसी को पछाड़ सकते हैं. वीर मराठा के पास प्रवीण राना जैसा भारतीय पहलवान है जो कई बार भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. इसके साथ ही बीते सीजन में जयपुर निनांज के लिए खेलीं वीर मराठाज की एक और खिलाड़ी रितु फोगाट ने कहा कि ‘यह साल मेरे लिए काफी अहम है. इस लीग में हम विश्व चैम्पियन और ओलम्पिक पदकधारियों के खिलाफ खेलेंगी. वहीं हरियाणा हैमर्स में भी स्टार पहलवानों की कमी नहीं है. इस टीम में हसन रहीम, रजनीश, खेटिक रूस के साबोलोव, रोबलजीत सिंह रंगी, सुमित, चीन की सन यान और अमेरिका की हेलेन मार्रोलिस, सरिता, पूजा जैसे पहलवान शुमार है.

कब खेला जाएगा pro wrestling league 2018 का दूसरा मैच?

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का दूसरा मैच 10 जनवरी बुधवार को खेल जाएगा.

कहां खेला जाएगा pro wrestling league 2018 का दूसरा मैच?

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का दूसरा मुकाबला सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में खेला जाएगा मुकाबला.

कब शुरू होगा pro wrestling league 2018 का दूसरा मैच?

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का दूसरा मैच शाम 6 बजे से शुरू होगा.

कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं pro wrestling league 2018 का दूसरा मैच?

pro wrestling league 2018 के सभी मैच का प्रसारण सोनी वाह, सोनी सिक्स/hd पर होगा

कैसे देखें pro wrestling league 2018 का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के सभी मैचों का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग sony liv पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.

Pro Wrestling League Season 3: दिन का आखिरी और 7वीं बॉउट में मुंबई महारथी के सोसलन रामोनोव ने दिल्ली सुल्तांस के हाजी अलीयेव को 3-2 से हराया, मुबई ने पहले दिन का मुकाबला 5-2 से जीता

Pro Wrestling League Season 3: मुंबई महारथी की साक्षी मलिक ने दिल्ली सुल्तान की कुमारी मोनिया को 62 किलोग्राम वर्ग में 18-2 के बड़े अंतर से दी मात

Tags

Advertisement