मुंबई. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में शुरुआत कर रही टीम वीर मराठा ने फैसला लिया है कि वह इस लीग से होने वाली सारी कमाई कुश्ती को महाराष्ट्र में बढ़ावा देने के लिए खर्च करेगी. टीम के मालिक रंजीत सक्सेना ने खुद इस बात की घोषणा की है. बता दें कि गुरुवार को दक्षिण मुंबई के एक 5 स्टार होटल में इस टीम की लॉन्चिंग की गई. इस दौरान रंजीत ने कहा कि महाराष्ट्र में कुश्ती का अपना एक स्वर्णिम अतीत रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस टीम के जरिए सबके सामने महाराष्ट्र की उस परंपरा को रखना चाहते हैं जिसपर सारे देश को नाज है. ऐसे में वीर मराठा ने इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्णय किया है कि वह इस लीग से होने वाली कमाई को महाराष्ट्र में कुश्ती के विकास पर खर्च करेगी.
गौरतलब है कि प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में वीर मराठा छठी टीम के तौर पर शामिल हुई है. इस टीम में 125 किलोग्राम भारवर्ग में लेवान बेरियांद्जे, 92 किलोग्राम भारवर्ग में आर्मेनिया के जॉर्जी केतोव, 74 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवीण राणा, 65 किलोग्राम भारवर्ग में अमित धनकड़, और 57 किलोग्राम भारवर्ग में सरवन शामिल हैं. जबकि महिलाओं में 62 किलोग्राम भारवर्ग में रितु मालिक, 57 किलोग्राम भारवर्ग में मारवा अमरी और 50 किलोग्राम भारवर्ग में रितु फोगाट शामिल हैं. टीम की लॉन्चिंग के मौके पर शिवसेना की यूथ विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. इसके अलावा वहां टीम के सहमालिक विश्वजीत सक्सेना भी थे.
PWL में सुशील कुमार को हराकर अपनी जीत को कैंसरग्रस्त मां को समर्पित करेंगे प्रवीण राणा
प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3: सबसे महंगे रेसलर बने सुशील कुमार, दिल्ली सुल्तान ने 55 लाख में खरीदा
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…