Advertisement

खत्म हो गया था करियर, मैच के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती ने कही बड़ी बात

नई दिल्ली : वरुण चक्रवर्ती ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन साल बाद वापसी की है. वरुण ने मैच के बाद कहा, मेरी ये वापसी तीन साल बाद है और मैं भावुक था. मैं खुद पर काम कर रहा था और आईपीएल में अच्छी परफॉरमेंस देकर, मैं बस वर्तमान में रहना चाहता था. मैं पीछे मुड़कर […]

Advertisement
खत्म हो गया था करियर, मैच के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती ने कही बड़ी बात
  • October 7, 2024 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : वरुण चक्रवर्ती ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन साल बाद वापसी की है. वरुण ने मैच के बाद कहा, मेरी ये वापसी तीन साल बाद है और मैं भावुक था. मैं खुद पर काम कर रहा था और आईपीएल में अच्छी परफॉरमेंस देकर, मैं बस वर्तमान में रहना चाहता था. मैं पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता था. आईपीएल के बाद भी कुछ मैच खेला, टीएनपीएल में और वहां भी मैंने काफी काम किया.

अश्विन को किया शुक्रिया

चक्रवर्ती ने कहा, ऐश भाई(आर अश्विन) के साथ खेलना और उनसे काफी चीजें सीखने को मिली. उसके उपरांत मुझे एक अलग आत्मविश्वास मिला. जब आप इतने बड़े और अनुभवी खिलाड़ी के साथ खेल रहे होते हैं तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है और इस चीज ने सीरीज के पहले मेरी काफी मदद की. जब आप टीम में नहीं होते आपको बस किसी तरह टीम में वापसी करना होता है. मेरे सामने कई चुनौतियां थी मैं मानता हूं, मेरा ये दूसरा जन्म हुआ है.

वापसी कर दिखाया शानदार खेल

बताते चलें इसके पहले वे तीन साल से वापसी करने के लिए बेकरार थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था. हालांकि उनकी वापसी भी उतनी ही शानदार रही, वरूण वापसी करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट झटके हैं. उनका पहले ओवर को स्पेल काफी महंगा साबित हुआ, हालांकि उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की.

Advertisement