आईसीसी ने टी20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने एक, दो या 10 नहीं बल्कि 25 खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है.
नई दिल्ली: आईसीसी ने टी20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने एक, दो या 10 नहीं बल्कि 25 खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है. उनके अलावा दो और भारतीय गेंदबाज भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
बता दें की ICC ने T20 रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती 5वें नंबर पर आ गए हैं. उनके 679 रेटिंग प्वाइंट हैं. टॉप 5 में भारत के लिए कोई दूसरा गेंदबाज शामिल नहीं है. लेकिन, अगर टॉप 10 की बात करें तो वहां टी20 गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती के अलावा अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई का नाम भी नजर आ रहा है. अर्शदीप सिंह 9वें स्थान पर हैं. वहीं आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रवि बिश्नोई 10वें नंबर पर हैं.
टी20 गेंदबाजों की नई आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल राशिद नंबर वन हैं. इस इंग्लिश स्पिनर के 718 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 707 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं, जिनके 698 रेटिंग अंक हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा 694 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर हैं. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो टी20 गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में स्पिनरों का दबदबा है.
वरुण चक्रवर्ती के अलावा भारत के एक और खिलाड़ी की ICC रैंकिंग में उछाल आया है. T20 बल्लेबाजों की ICC रैंकिंग में तिलक वर्मा तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं ऑलराउंडर्स रैंकिंग में हार्दिक पंड्या नंबर वन हैं. राजकोट T20 में भारत की हार के बाद हार्दिक पंड्या की खूब आलोचना हुई मगर उसके बाद भी वो ICC रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर बने हैं. तिलक वर्मा 832 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.
Also read…