Advertisement

ऐसा होगा वाराणसी का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी ने रखी है आधारशिला

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के गंजारी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रख दी है। बता दें की इस स्टेडियम को लगभग 30 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। वहीं स्टेडियम को बनाने में करीब 450 करोड़ रुपए की लागत आएगी। शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी […]

Advertisement
ऐसा होगा वाराणसी का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी ने रखी है आधारशिला
  • September 23, 2023 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के गंजारी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रख दी है। बता दें की इस स्टेडियम को लगभग 30 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। वहीं स्टेडियम को बनाने में करीब 450 करोड़ रुपए की लागत आएगी। शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन देंतुलकर भी साथ में वहां पर मौजूद थे। इस दौरान सचिन तेंदुसकर ने पीएम मोदी को नमो लिखी हुई टिशर्ट भी भेंट किया।

स्टेडियम की खासियत जानिए

वाराणसी में बन रहे स्टेडियम में एनिमेटेड तस्वीर लगाया जाएगा साथ ही मैच देखने आए दर्शकों के लिए गाड़ियां लगाने के लिए भी जगह होगी। वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की फ्लडलाइट्स त्रिशूल के तरह होगा। इसके अलावा स्टेडियम की छत चारो तरफ एक जैसी नहीं होगी। वहीं अर्धचंद के आकार की छत पर शाम के समय मैदान का नजारा बेहद मनोरम नजारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्टेडियम की बनावट में छत से लेकर फ्लटलाइट्स और पवेलियन तक हर जगह काशी शहर और महादेव से जुड़ी चीजों की झलक देखने को मिलेगी। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी

पीएम मोदी ने किया था एक्स पर पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज होने जा रहे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। इन योजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में और तेजी आएगी। आज दोपहर करीब 1:30 बजे वाराणसी में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही 16 अटल आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके अलावा काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन सभा समारोह में भी शिरक्त करुंगा।

Advertisement