Usman Khawaja flying Video: उस्मान ख्वाज भले ही ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार क्रिकेटर हों लेकिन रिटायरमेंट के बाद पायलट बनेंगे. उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफाइड पायलट हैं उन्होंने दुनिया के सबसे बड़ी यात्री विमान को A380 को उड़ाकर अपनी योग्यता को दिखाया है. भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में उस्मान ख्वाजा शामिल हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैचों की शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी.
सिडनी. खेल से रिटायरमेंट होने के बाद किसी भी खिलाड़ी के लिए क्षेत्र में करियर शुरू करना चुनौती भरा काम है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने क्रिकेट से रिटायरमेंट होने से पहले ही अपना रोड मैप तैयार कर लिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में उस्मान ख्वाजा हवाई जहाज उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के एक क्वालीफाइड पायलट हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े यात्री जहाज A 380 को उड़ाकर अपनी काबिलियत को दिखाया है.
वीडियो में उस्मान ख्वाजा एयरबस A380 उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. जहाज उड़ाने के बारे में उस्मान ख्वाजा ने कहा, बचपन में मैंने बहुत हवाई यात्रा की, मेरे पिता ने सऊदी अरब में 5-6 साल काम किया. इसलिए मैं भी उनके साथ सऊदी अरब जाता था फिर क्रिकेट खेलने के लिए वहां से लौटना पड़ता था.मुझे पाइलट बनने का शौक हवाई यात्रा के दौरान हुआ. जब मैं साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया आ रहा था तब मैं जहाज उड़ाने बारे में सोचा. मैंने यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स स्कूल एविशन में दाखिला लिया. जिसके बाद मैं इस मुकाम पर पहुंचा.
Watch as qualified pilot Usman Khawaja puts his flying skills to the test, taking control of the largest passenger aircraft in the world!@Uz_Khawaja | @Qantas pic.twitter.com/gg8MerqebM
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 20, 2019
बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे टीम में शामिल किया गया है. उस्मान ख्वाजा ने अब तक वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 583 रन बनाए हैं जिनमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 98 रन है. इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है जिनमें 241 रन उनके बल्ले से निकले. टी-20 मैचों में उनका 58 रन सर्वोच्च स्कोर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी वहीं दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच 2 मार्च को खेला जाएगा.
MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक