नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी कनाडा की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन […]
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी कनाडा की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगाए। कनाडा टीम के लिए भारतीय मूल के नवनीत धालीवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 61 रन बनाए। जहां उन्होंने 6 चौके और 3 छक्कों भी जड़े। यह उनका टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक रहा।
पहले बैटिंग करने आई कनाडा ने अच्छी शुरुआत की। एरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने पहले विकेट के लिए 43 (32 गेंद) रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप का अंत छठे ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ जब एरोन जॉनसन 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल दिए। इसके बाद टीम ने दूसरा विकेट 8वें ओवर में परगट सिंह के रूप में गंवाया, जो महज 05 रन बनाकर आइट हो गए। इसके बाद नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 (37 गेंद) रन पार्टनरशिप हुई। तीसरे विकेट की इस पार्टनरशिप का अंत 15वें ओवर की पहली गेंद पर नवनीत धालीवाल के आउट होने से हुआ। नवीन ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. फिर 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम ने चौथा विकेट निकोलस किर्टन के रूप में गंवाया, जिन्होंने 31 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की शानदारी पारी खेली।
अमेरिका की तरफ से ज़्यादा अच्छी गेंदबाजी देखने को नहीं मिली। टीम के लिए अली खान, कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज़ विकेट झटकने में कामयाब नहीं हुआ।
यह भी पढ़े-
T20 world cup से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी पर लगा बैन, सट्टा खेलने का लगा आरोप