नई दिल्ली : WPL 2023 का आगाज 4 मार्च से शुरू हो रहा है. यह विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन है. पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सी ले रही है. 4 मार्च को पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. एलिसा हीली को मिली यूपी की कप्तानी यूपी वॉरियर […]
नई दिल्ली : WPL 2023 का आगाज 4 मार्च से शुरू हो रहा है. यह विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन है. पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सी ले रही है. 4 मार्च को पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा.
यूपी वॉरियर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिसा हीली पर भरोसा जताया है और उनको यूपी की कप्तानी सौंपी हैं. हीली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है. उनके नाम 5 टी-20 विश्व कप के अलावा एक वनडे विश्व कप का खिताब उनके नाम है. यूपी वॉरियर का पहला मुकाबला 5 मार्च को गुजरात जाएंटस के साथ खेला जाएगा.
भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बैंगलोर टीम की कप्तानी सौंपी गई है. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में सबसे महंगी खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल है. अभी हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में थी.
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बेथ मूनी को गुजरात की कमान सौंपी हैं. अभी हाल में खत्म हुए महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में शानदार पारी खेली थी. फाइनल में बेथ मूनी ने 53 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए थे.
मैग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाल रही है. मैग लैनिंग के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है. मैग लैनिंग को कप्तान बनाए जाने के पहले से ही चर्चा थी और इसकी मुहर गुरूवार को लगी.
आपको बता दें कि मैग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा था. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करती है. मैग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 एकदिवसीय और 132 टी-20 मुकाबले खेली है. एकदिवसीय मैच में मैग लैनिंग ने 4602 रन बनाया है वहीं टी-20 में 3405 रन बनाया है.
मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमयर लीग के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम का कप्तान बनाया है.भारतीय महिला टीम कि कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास काफी अनुभव है. वे भारत के लिए 3 टेस्ट, 124 एकदिवसीय मैच और 150 से अधिक टी-20 मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस की टीम में हरमन के अलावा इंग्लैंड की नताली सीवर और न्यूजीलैंड की अमेलिया केर भी है. मुंबई इंडियंस ने अनुभव को वरीयता देते हुए उनको ये जिम्मेदार सौंपी है. हरमनप्रीत कौर ने 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था और मार्च 2009 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. मुंबई इंडियस ने हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ में खरीदा है. इनको अजुर्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.