Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 3: चौथे मुकाबले में यूपी दंगल की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी को दी 16-0 से पटखनी

Pro Wrestling League Season 3 Day 3: चौथे मुकाबले में यूपी दंगल की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी को दी 16-0 से पटखनी

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 की तीसरे दिन के चौथे बॉउट में यूपी दंगल की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पंजाब रॉयल्स की निर्मला देवी को आसानी से हरा दिया. इस तरह यूपी की टीम पंजाब से 3-1 से आगे हो गई. पूरे मैच में विनेश निर्मला पर हावी रही और उन्हें एक भी अंक बनाने का मौका नहीं दिया.

Advertisement
  • January 11, 2018 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के तीसरे दिन के चौथे मुकाबले में यूपी दंगल की ऑइकन और स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पंजाब रॉयल्स की अनुभवी खिलाड़ी निर्मला देवी को से आसानी से हरा दिया. विनेश मैच की शुरूआत से ही निर्मला पर हावी रही. उन्होंने निर्मला को लगातार दो बार मैट पर गिराते हुए लगातार दो-दो अंक हासिल किए और फिर निर्मला को मैट से बाहर करते हुए चार और अंक हासिल किए. इस तरह पहले हॉफ में स्कोर 8-0 रहा.

हालांकि दूसरे हॉफ में मुकाबला थोड़ा धीमा शुरू हुआ. लेकिन पांचवें मिनट में विनेश ने खेल का स्तर उठाते हुए एक के बाद एक करके कुल 8 अंक जुटाए और तकनीकी आधार पर मैच का समय खत्म होने से पहले ही विजेता घोषित हो गई. अंतिम समय तक बॉउट का स्कोर 16-0 रहा. मैच के बाद विनेश ने कहा कि उन्होंने निर्मला देवी के अनुभव को कभी दबाव नहीं लिया. वह पूरे मैच में फ्री होकर खेली और इसी आधार पर ही वह मैच जीतने में कामयाब रहीं.

इससे पहले हुए कल के मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की टीम ने विश्व चैंपियन ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के नेतृत्व में वीर मराठा की टीम को आसानी से हरा दिया था. वहीं लीग के पहले दिन मुंबई महारथी की टीम ने दिल्ली सुल्तांस की टीम को हराया था. आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टिफाई इंडिया की एक पहल है, जिसका मकसद है भारत में कुश्ती के स्तर को ऊपर उठाना. इस लीग में देश-विदेश के लगभग 20 ओलम्पिक और विश्व चैंपियन खेल रहे हैं, जिसमें सुशील कुमार, रोमानोव, हेलिन मारोलिस, फोगाट बहनें और साक्षी मलिक प्रमुख नाम हैं.

 Pro Wrestling League Season 3 Day 3: पंजाब रॉयल्स के मौसम खत्री के चोटिल होने पर यूपी दंगल के विकी को 2-4 से मिली जीत

 

Pro Wrestling League 2018 Season 3, Day 3: .प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 में यूपी दंगल की रेसलर गीता फोगाट को पंजाब रॉयल्स की पहलवान गिरीगोरजावा एंस्टासीजा ने 14-2 के बड़े अंतर से मात दी

Tags

Advertisement