बरेली: बरेली में एक कोच की शर्मनाक करने वाली घटना सामने आई है. नेशनल एथलीट ने अपने कोच पर अश्लील फिल्म दिखाने और रेप के प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाए है. 14 और 15 वर्ष की 2 दो नाबालिग एथलीट ने जिला पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मामले की शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश कर दिए है. यूपी के बरेली में बारादरी थाने में 2 महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर के कोच पर अश्लील फिल्म दिखाकर रेप के प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इन दोनों खिलाड़ी को नैनीताल मानसून मैराथन के दौरान प्रथम स्थान मिल चुका है. उनमें से एक खिलाड़ी का आरोप है कि आरोपी नैनीताल में प्रतियोगिता खत्म होने के बाद आरोपी खिलाड़ी को लेकर वापस घर नहीं आया और कहा की अगर तुम्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेयर बनना है तो मेरी बात माननी पड़ेगी.
वहीं, दूसरी खिलाड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोच उसे नैनीताल में हुई मानसून मैराथॅन में ले गया था. वहां पहले तो उसे मोबाइल फोन में पोर्न फिल्म देखने को दी.जब खिलाड़ी ने विरोध किया तो उसे डराया धमकाया और उसके कमरे में आकर रेप की कोशिश की. पीड़िता ने नैनीताल से लौटकर कोच की करतूत के बारे में परिजनों को बताया. दोनों खिलाड़ियों की तहरीर पर आरोपी कोच के खिलाफ रेप और POSCO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि कोच साहिबे आलम बरेली स्टेडियम में स्पोर्ट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी है.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…