Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Unfair Trade Practices: ठगों को दी तस्वीर लगाने की इजाजत तो कपिल देव, गोविंदा और रवि किशन पर लगा 8 लाख रुपये का जुर्माना

Unfair Trade Practices: ठगों को दी तस्वीर लगाने की इजाजत तो कपिल देव, गोविंदा और रवि किशन पर लगा 8 लाख रुपये का जुर्माना

Unfair Trade Practices: गुजरात की एक उपभोक्ता अदालत ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और रवि किशन पर 8.1 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है. इन तीनों सिलेब्स पर आरोप है कि इन्होंने सन स्टार क्लब की सदस्यता बेचने के लिए कंपनी के प्रचार के रूप में अपनी तस्वीरें ठगों को लगाने के लिए अनुमति दी थी.

Advertisement
Unfair Trade Practices: Former cricketer Kapil Dev bollywood actor Govinda and Ravi Kishan fined 8.1 lac rupees by Vadodara consumer court
  • October 22, 2018 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गांधीनगर. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन पर गुजरात की एक उपभोक्ता अदालत ने जुर्माना ठोंका है. इन तीनों स्टार्स पर वड़ोदरा की एक उपभोक्ता अदालत ने 8.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना लगाते हुए उपभोक्ता अदालत ने कहा कि तीनों सिलेब्स ने सन स्टार क्लब की सदस्यता बेचने के लिए कंपनी के प्रचार के रूप में इन्होंने अपनी तस्वीरें ठगों को लगाने के लिए अनुमति दी थी. जो बाद में फ्रॉड निकला.

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक फर्जीवाड़ा साल 2016 में हुआ. जब एक ठग दंपित ने मेंबरशिप के लिए उनसे 1.2 से लेकर 3 लाख तक रुपये ऐंठे. इस दौरान उनसे कहा गया कि मेंबरशिप के बदले उन्हें क्लब में रहने की सुविधा दी जाएगी. इन सदस्यों को क्लब हाउस में मुफ्त में रुकने के साथ कई और सुविधाएं देने की बात कही गई थी. वहीं 2017 में क्लब की सारी पोल खुल गई जब जब पीड़ितों ने कहा कि उन्हें य अन्य स्थानों पर ले जाया जाए. लेकिन इसके बावजूद दंपति की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

https://youtu.be/ZMP3eeX1PeA

इसके बाद ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित लोगों ने सनस्टार प्रमोटर रमन कपूर और उनकी पत्नी सीमा कपूर सहित कपिल देव, गोविंदा और रवि किशन के खिलाफ याचिका दायर की. इस दौरान कई लोगों ने उपभोक्ता फोरम का भी रुख किया. यहां तीनों हस्तियों पर अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस अपनाने का आरोप लगाया गया. फोरम में सुनवाई हुई और तीनों मशहूर हस्तियों को अनुचित व्यापार करने के लिए दोषी पाया गया. जिसके बाद अदालत ने कहा कि तोनों सिलेब्स को हर शिकायतकर्ता को 15-15 हजार रुपये दिए जाने का आदेश दिया.

https://youtu.be/OJOFlwKeJqw

Tags

Advertisement