नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के सफल साउथ दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली की अगुवाई में भारत का इस साल होने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे का समर्थन किया है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में इन दो देशों में भी जीत हासिल कर सकती है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की.
टीम इंडिया को इस साल जून में इंग्लैंड और साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. बता दें कि पिछली बार जब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन दो देशों का दौरा किया था तब समय भारत को इंग्लैंड में 1-3 और ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा है कि विराट कोहली ने बैटिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे से पहले यह बात हमें राहत प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह टीम इन दोनों में जीत हासिल कर सकती है. सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करने के लिए टीम इंडिया की जमकर तारीफ की.
16 साल पहले लॉर्ड्स की बालकनी में सौरव गांगुली ने लहराई थी टी-शर्ट, अब बोले- उस घटना पर अफसोस है
मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया…
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किये हैं। एक मैप में…
अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सीमा को…
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…