Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सौरव गांगुली बोले, विराट की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कर सकती है शानदार प्रदर्शन

सौरव गांगुली बोले, विराट की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कर सकती है शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया को इस साल जून में इंग्लैंड और साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. बता दें कि पिछली बार जब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन दो देशों का दौरा किया था तब समय भारत को इंग्लैंड में 1-3 और ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा है कि विराट कोहली ने बैटिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.

Advertisement
विराट कोहली-सौरव गांगुली
  • February 27, 2018 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के सफल साउथ दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली की अगुवाई में भारत का इस साल होने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे का समर्थन किया है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में इन दो देशों में भी जीत हासिल कर सकती है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए वनडे और टी-20 सीरीज अपने नाम की.

टीम इंडिया को इस साल जून में इंग्लैंड और साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. बता दें कि पिछली बार जब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इन दो देशों का दौरा किया था तब समय भारत को इंग्लैंड में 1-3 और ऑस्ट्रेलिया में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में लिखा है कि विराट कोहली ने बैटिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे से पहले यह बात हमें राहत प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह टीम इन दोनों में जीत हासिल कर सकती है. सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करने के लिए टीम इंडिया की जमकर तारीफ की.

IPL 2018: वीरेंद्र सहवाग ने खोल राज बोले, रविचंद्रन अश्विन को इस कारण बनाया किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान

16 साल पहले लॉर्ड्स की बालकनी में सौरव गांगुली ने लहराई थी टी-शर्ट, अब बोले- उस घटना पर अफसोस है

Tags

Advertisement