नई दिल्लीः भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर 19 वर्ल्डकप में 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी देश के नाम कर ली है. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम की इस शानदार जीत के बाद उसे देश भर से बधाईयां मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर देश के इन नौजवानों को जीत के लिए बधाई दी है.
ट्वीटर पर पोस्ट किए वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि एक अच्छे टीम वर्क से एक बड़ी सफलता हाथ आती है. हमारे वर्ल्ड चैंपियन्स की जीत की बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने राहुल और पारस की तारीफ लेते हुए कहा कि इन दोनों ने शानदार काम किया है. इन युवाओं को गाइड करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि ये आपकी यात्रा की बहुत ही सुंदर शुरुआत है. ऐसे ही बेस्ट देते रहें और गेम का मजा लेते रहें. गुड लक.
सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि लड़के राहुल द्रविड़ के सुरक्षित हाथों में है. इंडियन क्रिकेट के भविष्य में इन युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है. वहीं सुरेश रैना ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपराजित. तुम्हारा काम बस शुरू हुआ है. हर एक मूमेंट को एंजॉय करो. वहीं, बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा- गूँज रहा है विश्व भर में- इंडिया, इंडिया, इंडिया!!
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…